International Travel Safety Tips: कोरोना काल में यात्राओं पर रोक लग गई थी। खासकर विदेश यात्रा पर जाने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबंध था। हालांकि कई देशों में कोविड मामलों में कमी आने और लॉकडाउन हटने के बाद विदेशों से ट्रैवल बैन हटा दिया गया। लेकिन कोरोना के मद्देनजर कुछ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। वहीं अगर सामान्य समय में भी आप विदेश यात्रा पर जा रहे हों तो सुरक्षा के मद्देनजर कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। सबसे जरूरी है कि आपको पता होना चाहिए कि जहां आप सफर पर जा रहे हैं वहां कोविड प्रोटोकॉल लागू है या नहीं। अंतरराष्ट्रीय ट्रिप पर जाने से पहले काफी सारी तैयारियां करनी होती हैं। उन तैयारियों की एक लिस्ट बना लें ताकि ऐन मौके पर कुछ भूले नहीं और परदेश में अंजाव व अजनबी महसूस न करें। देश से बाहर घूमने जा रहे हैं तो इन ट्रैवल टिप्स को अपनाकर सफर को आसान बना सकते हैं।
विदेश यात्रा के लिए सेफ्टी टिप्स
सबसे पहले करें रिसर्च
अंतरराष्ट्रीय सफर पर जा रहे हैं तो पहले उस जगह के बारे में पूरी जानकारी जुटा लें। घूमने के लिए जा रहे हैं तो उस जगह के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौन से हैं, उसके बीच की दूरी और आवागमन के लिए परिवहन, खर्च आदि के बारे में ऑनलाइन /ऑफलाइन रिसर्च कर लें। विदेश जाने के लिए वीजा की क्या प्रक्रिया है। घूमने के लिए सही समय, मौसम और खाना व एडवेंचर एक्टिविटीज, होटल, उस देश के कानून के बारे में भी जान लें।
यात्रा दस्तावेजों की जांच
सफर से पहले विदेश यात्रा के लिए जरूरी सभी दस्तावेजों को सही से चेक कर लें। इसमें फ्लाइट के टिकट, पासपोर्ट, वीजा, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस, यात्रा का नक्शा, होटल बुकिंग की रिसीप्ट, यात्रा बीमा, मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन, भुगतान रसीदें आदि सभी जरूरी दस्तावेजों को संभालकर रख लें।
भारतीय दूतावास में आवेदन
विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो सबसे जरूरी है कि भारतीय दूतावास की सूचनाओं पर नजर रखें। कोविड काल चल रहा है तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर भारतीय दूतावास जरूरी नोटिफिकेशन जारी करते रहते हैं। अपना यात्रा योजना के बारे में भारतीय दूतावास में पंजीकरण करें ताकि आपात स्थिति में वह आपको सुरक्षा दे सकें।
विदेशी मुद्रा रखें
विदेश में भारतीय करेंसी नहीं चलती, इसलिए जिस देश में जाएं वहां की करेंसी में पैसों को एक्सचेंज करा लें। हमेशा ज्यादा पैसे रखें ताकि किसी तरह से कोई समस्या न हो। इस बार का ध्यान रखें कि करेंसी आधिकारिक जगह से ही एक्सचेंज करें अनधिकृत डीलर से पैसों को एक्सचेंज न कराएं।