सब्सक्राइब करें

जानिए ऐसे देश के चाय बागानों की खासियत, जहां विश्व की 70 प्रतिशत चाय का होता है उपभोग

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: तेजस्वी मेहता Updated Thu, 26 Nov 2020 11:35 PM IST
विज्ञापन
know about the tea gardens of  highest tea consuming country
हिंदुस्तानी चाय - फोटो : iStock

भारतवासी एकबार को जल का सेवन न करें लेकिन चाय बिना तो यहां दिन की शुरुआत ही नहीं होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो लोग एक ही दिन में दस-दस बार चाय पी जाते हैं, कुछ लोगों का दिमाग तो चाय पिए बिना काम ही नहीं करता है, चाय के सेवन से कई लोगो का सिर दर्द ठीक हो जाता है। कुलमिलाकर यदि कहें कि हिंदुस्तानी चाय के दीवाने होते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं है। वर्तमान में पूरे विश्व में चाय का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाले देशों में भारत का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। पूरे विश्व में 70 प्रतिशत चाय सिर्फ भारतीय ही पीते हैं। चाय पीना जितना अच्छा लगता है, उतना ही अच्छा चाय के बागानों में टहलना भी लगता है। आप चाय के बागानों से ताजा चाय लेकर आ सकते हैं। अगली स्लाइड्स के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं देश के प्रसिद्ध चाय बागानों के बारे में।  

 

Trending Videos
know about the tea gardens of  highest tea consuming country
दार्जिलिंग में 87 चाय के बागान हैं - फोटो : tea garden

दार्जिलिंग
दार्जिलिंग दुनिया में सबसे बेहतरीन चाय बनाने के लिए जाना जाता है। यहां की चाय में अनोखा स्वाद और सुगंध होती है। दार्जिलिंग में वर्तमान में 87 चाय के बागान हैं, जो करीबन 19,000 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैले हैं। इसमें लगभग 52,000 दैनिक श्रमिक कार्यरत हैं। मार्च से नवंबर तक यहां अतिरिक्त 15,000 प्लकर प्लांटेशन में लगाए जाते हैं। चाय के दिवाने यहां सिर्फ चाय पीने के लिए आते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
know about the tea gardens of  highest tea consuming country
पालमपुर की जीविका का साधन हैं चाय के बागान - फोटो : social media

पालमपुर
पालमपुर उत्तर पश्चिमी भारत की चाय राजधानी के रूप में जाना जाता है। कई एकड़ भूमि में फैले हुए ये चाय के बागान इस क्षेत्र के अनेक स्थानीय लोगों की जीविका का साधन हैं इसलिए इसे चाय राजधानी कहा जाता है। पालमपुर की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिये चाय के बागान प्रमुख आकर्षण हैं।

know about the tea gardens of  highest tea consuming country
चाय के बागानों में टहलने से मिलता है सुकून - फोटो : सोशल मीडिया

मुन्नार
मुन्नार में दुनिया के सबसे ऊंचे चाय के बागान मौजूद हैं, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यहां चाय की अलग-अलग वैरायटी भी मिलती है। साथ ही महंगी से महंगी चाय भी यहां उपलब्ध होती है। अगर आप मुन्नार जा रहे हैं तो यकीन मानिए यहां पर आपको चाय पीने के साथ−साथ चाय के बागानों में घूमकर एक अलग ही अनुभव प्राप्त होगा। यहां के बागानों में टहलने पर बहुत सुकून मिलता है। 

विज्ञापन
know about the tea gardens of  highest tea consuming country
असम में होता है चाय महोत्सव का आयोजन - फोटो : सोशल मीडिया

असम
असम को देश का सबसे बड़ा चाय उत्पादक क्षेत्र माना जाता है। असम में हर खेत में चाय के पौधे उगाये जाते हैं। यहां आने वाले पर्यटकों में चाय को लेकर इतना उत्साह रहता है कि प्रतिवर्ष असम के जोरहाट में हर साल एक चाय महोत्सव का आयोजन होता है जिसमें तरह-तरह के आयोजन होते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed