सब्सक्राइब करें

Monsoon Road Trips: बरसात में रोड ट्रिप का असली मजा लेना है? इन पांच जगहों पर जरूर जाएं

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 14 Jul 2025 12:53 PM IST
सार

Monsoon Road Trips: भारत में कई ऐसे सड़क मार्ग या रूट्स हैं जो मानसून में रोड ट्रिप के लिए सबसे बेस्ट हैं। इस मानसून हम आपके लिए लाए हैं भारत के 5 सबसे खूबसूरत मानसून रोड ट्रिप रूट्स, जहां हर मोड़ पर सुकून और हर ड्राइव में रोमांच मिलेगा।

विज्ञापन
Monsoon Road Trips Ideas Drive On These Routes in Sawan Check Locations Full Details
मानसून रोड ट्रिप - फोटो : Adobe

Monsoon Road Trips: मानसून आते ही प्राकृतिक नजारे खिल उठते हैं। पहाड़ों की हरियाली, झरनों की रवानी और बादलों की कहानी जमीन पर उतर आती है। सड़कों पर सफर करते हुए आप इस खूबसूरती को निहार सकते हैं। ऐसे में मानसून में रोड ट्रिप का मजा बढ़ जाता है। अगर आपका भी दिल कर रहा है लॉन्ग ड्राइव पर जाने का तो सावन का महीना आपके लिए परफेक्ट है। लेकिन सवाल है कि कहां जाएं? भारत में कई ऐसे सड़क मार्ग या रूट्स हैं जो मानसून में रोड ट्रिप के लिए सबसे बेस्ट हैं। इस मानसून हम आपके लिए लाए हैं भारत के 5 सबसे खूबसूरत मानसून रोड ट्रिप रूट्स, जहां हर मोड़ पर सुकून और हर ड्राइव में रोमांच मिलेगा। 



हालांकि बरसात के मौसम में रोड ट्रिप पर जा रहे हैं तो कुछ सावधानी रखें। गाड़ी के टायर और ब्रेक की जांच करा लें। चेक कर लें कि वाइपर सही से काम कर रहे हों। साथ में रेनकोट और तौलिया रखें। धीमे और सतर्क ड्राइव करते हुए निकल चले इन खूबसूरत मानसून रोड ट्रिप रूट्स पर।  

Trending Videos
Monsoon Road Trips Ideas Drive On These Routes in Sawan Check Locations Full Details
मानसून में लोनावला ट्रिप - फोटो : Adobe

मुंबई से लोनावला

मुंबई से लोनावला की दूरी लगभग 83 किमी है। मार्ग में आने वाला खंडाला घाट, भूशी डैम और हरी-भरी वादियां इस रोड ट्रिप का मुख्य आकर्षण है। एक दिन की शाॅर्ट ट्रिप के लिए यह बेस्ट विकल्प हो सकता है। मानसून में खंडाला और लोनावला की खूबसूरती बढ़ जाती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Monsoon Road Trips Ideas Drive On These Routes in Sawan Check Locations Full Details
कुर्ग - फोटो : Instagram

बेंगलुरु से कूर्ग

बेंगलुरू वालों को इस मानसून में सफर पर निकलना है तो रोड ट्रिप पर जा सकते हैं वो भी कूर्ग। बेंगलुरू से कुर्ग लगभग 250 किमी की रोड ट्रिप होगी। यह मार्ग भले ही लंबा हो लेकिन मार्ग में आने वाले अद्भुत नजारे इस यात्रा को बहुत छोटा बना देंगे। यहां आप काॅफी के बागानों की सैर कर सकते हैं। यहां के झरने, घाटियां और सुगंधित हवा मानसून में पर्यटकों को अधिक आकर्षित करती है। यहां की खासियत है कि मानसून में कूर्ग की वादियां जादुई हो जाती हैं। 

Monsoon Road Trips Ideas Drive On These Routes in Sawan Check Locations Full Details
 गुवाहाटी से शिलॉन्ग रोड ट्रिप - फोटो : Freepik

 गुवाहाटी से शिलॉन्ग 

पूर्वोत्तर की भीगी खूबसूरती का अनुभव लेने के लिए गुवाहाटी से शिलाॅन्ग तक रोड ट्रिप पर जा सकते हैं। 100 किमी की दूरी को आप इतने मजेदार नजारों के बीच पूरा कर लेंगे कि पता भी नहीं चलेगा। यहां की उमियम झील, झरने और कुहासा भरे रास्ते मुख्य आकर्षण हैं। सफर के दौरान रास्ते में चाय बागान जरूर देखें।

विज्ञापन
Monsoon Road Trips Ideas Drive On These Routes in Sawan Check Locations Full Details
सुरकंडा माता मंदिर मसूरी - फोटो : instagram

देहरादून से मसूरी

अगर आप देहरादून में हैं तो मसूरी तक 35 किमी रोड ट्रिप का आनंद उठा सकते हैं। यह रूट बादलों के बीच ड्राइव का रोमांचक अनुभव कराएगा। यहां का क्लाउड एंड पॉइंट और केम्प्टी फॉल्स मुख्य आकर्षण है। ये रूट रोमांटिक मानसून ट्रिप के लिए परफेक्ट है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed