सब्सक्राइब करें

New Year 2025: 1 जनवरी पर इन मंदिरों में करें दर्शन, भगवान के आशीर्वाद से होगी साल की शुरुआत

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 01 Jan 2025 07:52 AM IST
सार

यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र हैं, बल्कि आत्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक हैं। आइए जानते हैं देश के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जहां नए साल की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद से की जा सकती है।  

विज्ञापन
New Year 2025 Temples to visit in India in January 1 to start new year with blessings
अक्षरधाम मंदिर - फोटो : Istock

New Year 2025 Temples to visit in India: भारत में किसी भी काम की शुरुआत से पहले भगवान का आशीर्वाद लिया जाता है। नया साल एक नई शुरुआत का ही प्रतीक है। नए साल पर नई उम्मीदें, नई ऊर्जा और नए लक्ष्य बनते हैं, जिन्हें पूरा करने की आस के साथ साल की शुरुआत की जाती है। ऐसे में साल की शुरुआत आध्यात्मिक और धार्मिक आस्था के साथ करना बहुत शुभ माना जा सकता है। नए साल का स्वागत भगवान की पूजा के साथ किया जा सकता है।



इसके लिए घर पर पूजा के अलावा आप मंदिर में भगवान के दर्शन करने जा सकते हैं। भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जहां 1 जनवरी को विशेष पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र हैं, बल्कि आत्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक हैं। आइए जानते हैं देश के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जहां नए साल की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद से की जा सकती है।  
 

Trending Videos
New Year 2025 Temples to visit in India in January 1 to start new year with blessings
काशी विश्वनाथ, वाराणसी - फोटो : Freepik

काशी विश्वनाथ, वाराणसी

उत्तर प्रदेश की पवित्र और धार्मिक नगरी काशी भगवान शिव की प्रिय नगरी है। यहां भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग स्थित है। गंगा घाट के किनारे बसे इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए आप नए साल के मौके पर जा सकते हैं। 1  जनवरी के दिन गंगा घाट पर स्नान  के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन करना अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि वाराणसी में भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने से समस्त पापों का नाश होता है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
New Year 2025 Temples to visit in India in January 1 to start new year with blessings
राम मंदिर अयोध्या - फोटो : X-ShriRamTeerth

राम मंदिर, अयोध्या

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में भगवान श्री राम की जन्मभूमि है। रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद राम मंदिर में भक्तों की भीड़ बढ़ी है। नए साल के मौके पर श्री राम लला के दर्शन करने अयोध्या के राम मंदिर जा सकते हैं।

New Year 2025 Temples to visit in India in January 1 to start new year with blessings
सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई - फोटो : Instagram

सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई
 
मुंबई स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में नए साल पर हजारों लोग गणपति बप्पा के दर्शन के लिए आते हैं। गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है, इसलिए भक्त प्रार्थना करते हैं कि नए साल में जीवन से सभी विघ्न और बाधाएं दूर हों।  

विज्ञापन
New Year 2025 Temples to visit in India in January 1 to start new year with blessings
वैष्णो देवी मंदिर, कटरा - फोटो : अमर उजाला।

वैष्णो देवी मंदिर, कटरा
 
वैष्णो देवी मंदिर भारत के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। मान्यता है कि माता वैष्णो देवी के दर्शन करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं। नए साल की शुरुआत माता के दर्शन से करने से साल भर शुभ फल प्राप्त होते हैं।  

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed