Parade Security Guidelines Delhi: 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड देश की एकता और शक्ति का प्रतीक मानी जाती है। इस भव्य आयोजन को देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही परेड स्थल पर पहुंचते हैं।
{"_id":"69759a48cf166c363a040df2","slug":"republic-day-parade-banned-items-republic-day-2026-prohibited-list-in-hindi-2026-01-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Republic Day Parade: पानी की बोतल से लेकर चार्जर तक, जानें परेड के दौरान क्या लेकर नहीं जा सकते ?","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Republic Day Parade: पानी की बोतल से लेकर चार्जर तक, जानें परेड के दौरान क्या लेकर नहीं जा सकते ?
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:07 AM IST
सार
Parade Security Guidelines Delhi: अगर आप गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने जा रहे हैं तो कुछ चीजें अपने बैग में भूल से भी न रखें। वरना आपको पुलिस पूछताछ के लिए बुला सकती है।
विज्ञापन
परेड देखने जा रहे हैं, ये चीजें बैग में भूल से भी न रखें
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
इन चीजों पर लगी रोक
- फोटो : adobe stock
इन चीजों पर लगी रोक
- परेड में जाते समय बैग और सामान को लेकर खास सतर्कता बरतनी जरूरी है।
- सुरक्षा नियमों के अनुसार बड़े बैग, बैगपैक, हैंडबैग या किसी भी तरह का पाउच परेड स्थल पर ले जाने की अनुमति नहीं होती।
- बेहतर होगा कि दर्शक बिना किसी अतिरिक्त सामान के ही आयोजन स्थल पर पहुंचें।
- इससे सुरक्षा जांच के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन चीजों पर लगी रोक
- फोटो : adobe
- खाने और पीने की चीजों पर भी पूरी तरह रोक लगाई गई है।
- पानी की बोतल, स्नैक्स, टिफिन, थर्मस या फ्लास्क जैसी वस्तुएं परेड क्षेत्र के अंदर नहीं ले जा सकते।
- बाहर से लाया गया कोई भी खाद्य पदार्थ सुरक्षा कारणों से जब्त किया जा सकता है।
इन चीजों पर लगी रोक
- फोटो : Freepik.com
- तंबाकू और नशीली चीजें भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहती हैं।
- सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, शराब या किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ साथ रखने पर कार्रवाई हो सकती है।
- ये सामान मिलने पर आपको प्रवेश से भी रोका जा सकता है।
विज्ञापन
इन चीजों पर लगी रोक
- फोटो : Freepik
- नुकीले या धारदार सामान को सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक माना जाता है।
- चाकू, कैंची, ब्लेड, नेल कटर या कोई भी तेज चीज परेड स्थल पर ले जाना मना है।