सब्सक्राइब करें

Republic Day Parade: पानी की बोतल से लेकर चार्जर तक, जानें परेड के दौरान क्या लेकर नहीं जा सकते ?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sun, 25 Jan 2026 11:07 AM IST
सार

Parade Security Guidelines Delhi: अगर आप गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने जा रहे हैं तो कुछ चीजें अपने बैग में भूल से भी न रखें। वरना आपको पुलिस पूछताछ के लिए बुला सकती है।

विज्ञापन
republic day parade banned items republic day 2026 prohibited list in hindi
परेड देखने जा रहे हैं, ये चीजें बैग में भूल से भी न रखें - फोटो : अमर उजाला

Parade Security Guidelines Delhi: 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड देश की एकता और शक्ति का प्रतीक मानी जाती है। इस भव्य आयोजन को देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही परेड स्थल पर पहुंचते हैं।



दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां कड़े इंतजाम करती हैं। इस बार भी परेड के दौरान चार-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है और हर एंट्री पॉइंट पर सघन जांच की जाएगी। सुरक्षा कारणों से कुछ वस्तुओं को परेड स्थल पर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

अगर कोई दर्शक प्रतिबंधित सामान लेकर पहुंचता है तो उसकी एंट्री रोकी जा सकती है या सामान जब्त किया जा सकता है। ऐसे में परेड देखने जाने से पहले ये जानना जरूरी है कि कौन-कौन सी चीजें बैग में नहीं रखनी चाहिए, ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Trending Videos
republic day parade banned items republic day 2026 prohibited list in hindi
इन चीजों पर लगी रोक - फोटो : adobe stock
इन चीजों पर लगी रोक
  • परेड में जाते समय बैग और सामान को लेकर खास सतर्कता बरतनी जरूरी है। 
  • सुरक्षा नियमों के अनुसार बड़े बैग, बैगपैक, हैंडबैग या किसी भी तरह का पाउच परेड स्थल पर ले जाने की अनुमति नहीं होती। 
  • बेहतर होगा कि दर्शक बिना किसी अतिरिक्त सामान के ही आयोजन स्थल पर पहुंचें।
  • इससे सुरक्षा जांच के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
republic day parade banned items republic day 2026 prohibited list in hindi
इन चीजों पर लगी रोक - फोटो : adobe
  • खाने और पीने की चीजों पर भी पूरी तरह रोक लगाई गई है। 
  • पानी की बोतल, स्नैक्स, टिफिन, थर्मस या फ्लास्क जैसी वस्तुएं परेड क्षेत्र के अंदर नहीं ले जा सकते। 
  • बाहर से लाया गया कोई भी खाद्य पदार्थ सुरक्षा कारणों से जब्त किया जा सकता है।

 
republic day parade banned items republic day 2026 prohibited list in hindi
इन चीजों पर लगी रोक - फोटो : Freepik.com
  • तंबाकू और नशीली चीजें भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहती हैं। 
  • सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, शराब या किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ साथ रखने पर कार्रवाई हो सकती है।
  • ये सामान मिलने पर आपको प्रवेश से भी रोका जा सकता है।

 
विज्ञापन
republic day parade banned items republic day 2026 prohibited list in hindi
इन चीजों पर लगी रोक - फोटो : Freepik
  • नुकीले या धारदार सामान को सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक माना जाता है।
  •  चाकू, कैंची, ब्लेड, नेल कटर या कोई भी तेज चीज परेड स्थल पर ले जाना मना है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed