26 January 2026 Long Weekend Tavel : साल 2026 का पहला लाॅन्ग वीकेंड आ गया है। जनवरी के महीने में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश होता है। इस बार 26 जनवरी सोमवार को है। ऐसे में शनिवार और रविवार मिलाकर आपको तीन दिन का छुट्टी मिल रही है। तीन दिन के लाॅन्ग वीकेंड को आप यादगार तरीके से बिताना चाहते हैं तो यात्रा की योजना बना सकते हैं। घर पर सोने के बजाए अपने परिवार या दोस्तों संग इस गणतंत्र दिवस लाॅन्ग वीकेंड पर घूमने जा सकते हैं। हालांकि यात्रा में व्यय की चिंता है तो ये खबर आपके काम आएगी।
Republic Day 2026 Long Weekend: गणतंत्र दिवस पर मिल रही कितने दिन की छुट्टी? जानिए कहां जाएं घूमने
26 January Trip Ideas: इस वर्ष गणतंत्र दिवस सोमवार को है। ऐसे में आपको तीन दिन का लाॅन्ग वीकेंड मिल रहा है। छुट्टियों में बजट यात्रा के लिए यहां कुछ जगहों के विकल्प दिए जा रहे हैं, जहां महज 5000 रुपये में घूम सकते हैं।
दिल्ली-NCR वालों के लिए बेस्ट ट्रैवल आइडियाज़
दिल्ली एनसीआर वाले लाॅन्ग वीकेंड पर यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो ऐसी जगहों का चयन करें, जिसका सफर दो से चार घंटों की दूरी में तय किया जा सके। कम दूरी वाली जगहों की यात्रा के लिए न तो परिवहन पर अधिक व्यय करना पड़ेगा और ना ही ज्यादा समय लगेगा।
बजट में घूमने के लिए कहां जा सकते हैं?
राजस्थान
आप दिल्ली एनसीआर से जयपुर, अलवर या नीमराना के सफर पर निकल सकते हैं। राजस्थान के इन पर्यटन स्थलों पर आप किले घूम सकते हैं और इतिहास को करीब से जान सकते हैं। यहां के स्थानीय लजीज पकवानों का स्वाद मन खुश कर देगा। हेरिटेज इंस्टाग्राम रील और फोटोज्स के लिए बेस्ट माहौल देंगे। यहां आप दो से तीन दिन की यात्रा 5000 रुपये में आसानी से कर सकते हैं। अगर परिवार या दोस्तों संग जा रहे हैं तो बजट कम भी हो जाएगा।
ऋषिकेश या हरिद्वार
उत्तराखंड का ऋषिकेश और हरिद्वार दिल्ली एनसीआर वालों के लिए वीकेंड ट्रिप का बेहतरीन स्थल है। यहां आध्यात्म और प्रकृति का मिलन होता है। यहां की यात्रा के लिए ट्रेन का सफर बहुत सस्ता है। हाॅटल, धर्मशाला या गेस्ट हाउस में कम बजट में ठहरने की सुविधा मिलती है। गंगा घाट, मंदिरों के बीच सुकून से वक्त बिताने के लिए ये परफेक्ट बजट फ्रेंडली विकल्प है।
मथुरा-वृंदावन
तीन की छुट्टी में आप मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर जा सकते हैं। यहां कम समय में ज्यादा जगहें घूमने को मिलेंगी। बरसाना, गोकुल धाम, नंदगाव से लेकर आगरा और फतेहपुर सीकरी भी तीन दिन के लाॅन्ग वीकेंड में कवर किया जा सकता है। अगर आप स्थानीय परिवहन या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का चयन करते हैं तो यात्रा और सस्ती हो जाएगी। यहां ठहरने के लिए कमरों से लेकर खानपान तक में खर्च नाममात्र का होता है।
हिल स्टेशन
पहाड़ों की सस्ती सैर पर निकलना है तो लैंसडाउन, चकराता या कसौली जाएं। मसूरी और नैनीताल जैसे लोकप्रिय हिल स्टेशन बजट फ्रेंडली तो होते हैं लेकिन वीकेंड में भीड़ से भरे रहते हैं। लेकिन ये आफबीट जगहें, सस्ती होने के साथ ही शांत और सुकून से भरी होती है।