Sawan 2025: सावन का पावन महीना आते ही भोलेनाथ की भक्ति में डूबे श्रद्धाल शिव धामों की यात्रा करना अपना सौभाग्य मानते हैं। खासकर सावन के सोमवार के दिन शिव मंदिरों और शिवालयो के दर्शन के लिए भक्त पहुंचते हैं। सावन का महीना केवल आध्यात्मिक अनुभव ही नहीं, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य का महीना है, जो आपको ऐसे स्थलों की ओर ले जाता है, जहां आध्यात्मिक शांति के साथ प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिले। प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर इस स्थलों में हरियाली, पहाड़, झरने और शांत वातावरण के बीच भक्त ईश्वर का ध्यान लगाता है। यहां ऐसे 5 हरित शिव धामों के बारे में बता रहे हैं, जहां सावन सोमवार पर जाकर आप न सिर्फ बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर सकते हैं, बल्कि प्रकृति के साथ आत्मिक शांति का अनुभव भी कर सकते हैं।
Sawan 2025: हर सावन सोमवार पर करें इन पांच हरित धामों की यात्रा, जहां प्रकृति और भक्ति दोनों मिलती है
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Fri, 11 Jul 2025 12:43 PM IST
सार
Sawan Somwar यहां ऐसे 5 हरित शिव धामों के बारे में बता रहे हैं, जहां सावन सोमवार पर जाकर आप न सिर्फ बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर सकते हैं, बल्कि प्रकृति के साथ आत्मिक शांति का अनुभव भी कर सकते हैं।
विज्ञापन