सब्सक्राइब करें

Places to Visit in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल, जहां सर्दियों में घूमने जा सकते हैं आप

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 06 Jan 2025 05:54 PM IST
सार

सर्दियों में मध्य प्रदेश की यात्रा करना एक शानदार अनुभव हो सकता है। इस दौरान मौसम सुहावना रहता है, जो पर्यटन के लिए आदर्श होता है। आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के उन प्रमुख स्थलों के बारे में जहां आप सर्दियों में घूमने का आनंद ले सकते हैं।  

विज्ञापन
Tourist Places to Visit in Madhya Pradesh in Winter Know Names and Locations
भेड़ाघाट - फोटो : Instagram

Tourist Places to Visit in Madhya Pradesh in Winter: भारत पर्यटन के मामले में समृद्ध देश है। यहां ऐतिहासिक स्थलों से लेकर धार्मिक स्थान और झील-झरनो से लेकर पहाड़ी व रेगिस्तान तक मौजूद हैं। हालांकि घूमने के लिए उपयुक्त समय यानी मौसम, छुट्टियों और बजट का ध्यान रखना जरूरी है। इन तीनों चीजों से सफर का मजा दोगुना हो सकता है और पैसा वसूल ट्रिप कर सकते हैं। सर्दियों में मध्य प्रदेश की यात्रा करना एक शानदार अनुभव हो सकता है। इस दौरान मौसम सुहावना रहता है, जो पर्यटन के लिए आदर्श होता है। आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के उन प्रमुख स्थलों के बारे में जहां आप सर्दियों में घूमने का आनंद ले सकते हैं।  

Trending Videos
Tourist Places to Visit in Madhya Pradesh in Winter Know Names and Locations
खजुराहो, मध्य प्रदेश - फोटो : Instagram

खजुराहो   
 
मध्य प्रदेश का छतरपुर जिला प्राचीन और मध्यकालीन मंदिरों के लिए जाना जाता है। छतरपुर में खजुराहो स्थित है जो कि कला और इतिहास का संगम है। यहां का मुख्य आकर्षण खजुराहो के प्राचीन मंदिर हैं। ये अपनी अद्भुत मूर्तिकला और वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध हैं। मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है। खजुराहो के मंदिर चंदेल वंश के शासकों ने 9वीं से 11वीं शताब्दी के बीच बनवाए थे। यहां आप मंदिर का भ्रमण, लाइट एंड साउंड शो और फोटो शूट का लुत्फ उठा सकते हैं। सर्दियों में खजुराहो डांस फेस्टिवल आयोजित किया जाता है, जिसमें देशभर के कलाकार भाग लेते हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन
Tourist Places to Visit in Madhya Pradesh in Winter Know Names and Locations
भीमबेटका, मध्य प्रदेश - फोटो : Instagram

भीमबेटका

राज्य के रायसेन जिले में एक पुरापाषाणिक आवासीय पुरास्थल है ज भीमबेटका नाम से मशहूर है। यह शैल चित्रों और शैलाश्रयों के लिए प्रसिद्ध है। भीमबेटका में गुफाएं और प्राचीन चित्रकला का अद्भुत दृश्य देख सकते हैं। भीमबेटका की गुफाएं, जो 30,000 साल पुरानी चित्रकला के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां आप गुफाओं की खोज, ट्रेकिंग और फोटोग्राफी कर सकते हैं। जनवरी-फरवरी में मौसम ठंडा होने के कारण गुफाएं घूमने का आनंद बढ़ जाता है।  

Tourist Places to Visit in Madhya Pradesh in Winter Know Names and Locations
बाब महाकाल मंदिर - फोटो : अमर उजाला

उज्जैन

उज्जैन शहर धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल है। यहां का मुख्य आकर्षण महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग है जो कि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इसके अलावा उज्जैन में काल भैरव मंदिर और क्षिप्रा नदी का तट पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक हैं। सर्दियों के मौसम में यहां घूमना अधिक सुविधाजनक हो सकता है। इस मौसम में महाकाल की दिव्य आरती में शामिल होने से का साथ ही मंदिरों के दर्शन आराम से कर सकते हैं। 

विज्ञापन
Tourist Places to Visit in Madhya Pradesh in Winter Know Names and Locations
पचमढ़ी, मध्य प्रदेश - फोटो : Instagram

पचमढ़ी

मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन के तौर पर प्रसिद्ध पचमढ़ी घूमने के लिए ठंड का मौसम अनुकूल होता है। सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में धूपगढ़, बी फॉल, जटाशंकर गुफा, अप्सरा विहार मुख्य आकर्षण हैं। यहां आप ट्रेकिंग, जलप्रपातों का आनंद और प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच सकते हैं। पचमढ़ी में सर्दियों में हल्की ठंड होती है, जो इसे एक आदर्श हिल स्टेशन बनाती है।  

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed