{"_id":"6922a730e45239ee030f5f6b","slug":"avoid-these-mistakes-while-doing-yoga-in-winter-season-2025-11-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Yoga In Winter: सर्दी के मौसम में कभी भी योग करते समय न करें ये गलतियां, वरना भुगतना पड़ेगा खामियाजा","category":{"title":"Yoga and Health","title_hn":"योग","slug":"yoga-and-health"}}
Yoga In Winter: सर्दी के मौसम में कभी भी योग करते समय न करें ये गलतियां, वरना भुगतना पड़ेगा खामियाजा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 23 Nov 2025 01:37 PM IST
सार
Yoga In Winter: अगर आप भी योगासन करते हैं तो फिट रहने के लिए सर्दी के मौसम में योग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें। अनजाने में की गई गलतियां आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
विज्ञापन
सर्दी के मौसम में कभी भी योग करते समय न करें ये गलतियां
- फोटो : Adobe
Yoga In Winter: सर्दियों में योग करना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ठंडी हवाओं और कम तापमान के बीच योग अभ्यास से शरीर को गर्म रखने में मदद मिलती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। हालांकि, इस मौसम में योग करते समय कुछ सामान्य गलतियों से बचना जरूरी है।
Trending Videos
ठंडे शरीर के साथ स्ट्रेच करना
- फोटो : Freepik.com
ठंडे शरीर के साथ स्ट्रेच करना
सर्दियों में शरीर का तापमान कम होता है और मांसपेशियां सख्त हो जाती हैं। अगर बिना शरीर को गर्म किए स्ट्रेच या कठिन योगासन किए जाएं, तो मांसपेशियों में खिंचाव, मोच या चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए योग से पहले हल्की वार्म-अप एक्सरसाइज और स्ट्रेचिंग करना जरूरी है।
सर्दियों में शरीर का तापमान कम होता है और मांसपेशियां सख्त हो जाती हैं। अगर बिना शरीर को गर्म किए स्ट्रेच या कठिन योगासन किए जाएं, तो मांसपेशियों में खिंचाव, मोच या चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए योग से पहले हल्की वार्म-अप एक्सरसाइज और स्ट्रेचिंग करना जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारी भोजन के तुरंत बाद योग करना
- फोटो : Adobe Stock
भारी भोजन के तुरंत बाद योग करना
भारी भोजन के तुरंत बाद योग करना पाचन को प्रभावित कर सकता है और उल्टी या पेट दर्द जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। सर्दियों में भोजन धीरे-धीरे पचता है, इसलिए योग अभ्यास से कम से कम 1.5–2 घंटे पहले भोजन करना चाहिए।
भारी भोजन के तुरंत बाद योग करना पाचन को प्रभावित कर सकता है और उल्टी या पेट दर्द जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। सर्दियों में भोजन धीरे-धीरे पचता है, इसलिए योग अभ्यास से कम से कम 1.5–2 घंटे पहले भोजन करना चाहिए।
खुली हवा में बिना गर्म कपड़ों के योग
- फोटो : Freepik.com
खुली हवा में बिना गर्म कपड़ों के योग
सर्दियों में बाहर योग करते समय शरीर को पर्याप्त गर्म रखना जरूरी है। बिना गर्म कपड़ों के ठंड में योग करने से शरीर ठंडा हो सकता है, मांसपेशियां कठोर हो सकती हैं और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। हल्के जैकेट या थर्मल कपड़े पहनें।
सर्दियों में बाहर योग करते समय शरीर को पर्याप्त गर्म रखना जरूरी है। बिना गर्म कपड़ों के ठंड में योग करने से शरीर ठंडा हो सकता है, मांसपेशियां कठोर हो सकती हैं और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। हल्के जैकेट या थर्मल कपड़े पहनें।
विज्ञापन
गलत आसनों या तकनीक का पालन करना
- फोटो : Freepik.com
गलत आसनों या तकनीक का पालन करना
सर्दियों में शरीर सुस्त हो जाता है, इसलिए गलत तरीके से आसन करना चोट का कारण बन सकता है। योग की सही तकनीक, सही मुद्रा और सांस पर ध्यान रखना आवश्यक है। किसी भी कठिन आसन को बिना प्रशिक्षक की सलाह के न करें।
सर्दियों में शरीर सुस्त हो जाता है, इसलिए गलत तरीके से आसन करना चोट का कारण बन सकता है। योग की सही तकनीक, सही मुद्रा और सांस पर ध्यान रखना आवश्यक है। किसी भी कठिन आसन को बिना प्रशिक्षक की सलाह के न करें।