इन दिनों महिलाओं के बाल झड़ने की समस्या काफी आम हो गई है। अक्सर देखने को मिलता है कि महिलाएं अपने बाल टूटने की समस्या से काफी परेशान रहती हैं। कई मर्तबा घर और ऑफिस में काम करने के कारण उन्हें इस समस्या से निजात नहीं मिल पाता। इस कारण उनके बाल टूटने की मात्रा में वृद्धि देखने को मिलती है। महिलाएं इस परेशानी से निजात पाने के लिए कई उपायों को अपनाती हैं। वे अक्सर विभिन्न प्रकार के नुस्खों का प्रयोग करती हैं। उसके बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहती है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे योगासन के बारे में बताने वाले हैं, जिसे करने से बाल झड़ने की समस्या खत्म हो जाती है। हम आपको आज बालायाम योग के बारे में बताएंगे। इस योग को अगर नियमित तौर पर किया जाए तो बाल टूटने की समस्या से छुटकारा मिलता है। इस योगासन के कई लाभ हैं आइए जानते हैं -
{"_id":"610274128ebc3e585a76d7b2","slug":"balayam-yoga-asana-relieves-the-problem-of-hair-loss","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"झड़ते बालों की समस्या से निजात दिलाता है ये योगासन, जानिए इसको करने का तरीका","category":{"title":"Yoga and Health","title_hn":"योग","slug":"yoga-and-health"}}
झड़ते बालों की समस्या से निजात दिलाता है ये योगासन, जानिए इसको करने का तरीका
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Thu, 29 Jul 2021 03:24 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
Trending Videos
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
बालायाम योग
इस योग को इंग्लिश में नेल रहबिंग एक्सरसाइज कहते हैं। बालायाम को नियमित तौर पर करने से बाल झड़ने की समस्या से निजात मिलता है। इस योग को करने से मस्तिष्क को पोषण मिलता है। इस वजह से बालों का टूटना काफी कम हो जाता है। वे काफी मजबूत हो जाते हैं। इससे सफेद बाल और गंजेपन की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Social media
इस तरह से किया जाता है बालायाम योग
इस योग को करने के लिए दोनों हाथों को करीब में लेकर आएं। इसके बाद दोनों हाथों के नाखूनों को आपस में रगड़ें। करीब 5 से 10 मिनट तक दोनों हाथों के नाखूनों को आपस में रगड़ते रहें। बालायाम योग को दिन में दो बार जरूर करें। इसे सुबह के वक्त खाली पेट करना चाहिए।
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Social media
बालायाम योग के फायदे
बालायाम योग को करने से बालों के झड़ने की समस्या दूर हो जाती है और इससे ब्लड सर्कुलेशन में वृद्धि होती है। इससे बालों को पोषण मिलता है। इसे करने से हृदय और फेफड़ों की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसके अलावा सफेद बालों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Social media
अगर आप बालायाम योग को रोजाना कर रहे हैं, तो कुछ ही दिनों में आपके बाल घने, काले और मजबूत हो जाएंगे। इसे करने से बालों में शाइन और चमक भी देखने को मिलती है। बालों के लिए ये योग काफी फायदेमंद है।