सब्सक्राइब करें

Yoga Tips: किन लोगों को नहीं करना चाहिए कपालभाति प्राणायाम, फायदे के साथ जानें नुकसान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 04 Sep 2025 11:01 AM IST
सार

बिना सही मार्गदर्शन या गलत परिस्थितियों में किया जाए तो इसके नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कपालभाति के फायदे और किन लोगों को इसे करने से बचना चाहिए।

विज्ञापन
Who Should Not Do Kapalbhati Pranayama Benefits And Precautions in hindi
प्राणायाम - फोटो : Freepik.com

Kapalbhati Pranayama: कपालभाति प्राणायाम योग का एक बेहद लोकप्रिय और प्रभावी अभ्यास है। इसे श्वास क्रिया कहा जाता है, जिसमें तेज गति से सांस छोड़ने और हल्की सांस लेने पर जोर होता है। यह पेट की चर्बी घटाने, पाचन शक्ति सुधारने और मानसिक एकाग्रता बढ़ाने के लिए जाना जाता है। लेकिन यह हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं है। अगर इसे बिना सही मार्गदर्शन या गलत परिस्थितियों में किया जाए तो इसके नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कपालभाति के फायदे और किन लोगों को इसे करने से बचना चाहिए।

loader
Trending Videos
Who Should Not Do Kapalbhati Pranayama Benefits And Precautions in hindi
कपालभाति प्राणायाम के प्रमुख फायदे - फोटो : freepik

कपालभाति प्राणायाम के प्रमुख फायदे

कपालभाति शरीर को विषाक्त पदार्थों से मुक्त करने, पेट की चर्बी कम करने और फेफड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है। यह तनाव कम करता है और दिमाग को शांति प्रदान करता है। जिन लोगों को कब्ज़, गैस या अपच की समस्या है, उनके लिए यह बेहद फायदेमंद साबित होता है। नियमित अभ्यास से स्किन में निखार आता है और रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Who Should Not Do Kapalbhati Pranayama Benefits And Precautions in hindi
गर्भावस्था - फोटो : Freepik.com

किन लोगों को कपालभाति नहीं करना चाहिए?

कपालभाति प्राणायाम के कई फायदे हैं लेकिन हर किसी के लिए उपयुक्त नहीं है। जिन लोगों को दिल की बीमारी, उच्च रक्तचाप, हर्निया, स्ट्रोक या मिर्गी की समस्या है, उन्हें इसका अभ्यास नहीं करना चाहिए। इसके अलावा गर्भवती महिलाएं और हाल ही में ऑपरेशन कराए मरीज भी इससे बचें। अगर किसी को लगातार चक्कर, सिर दर्द या माइग्रेन की समस्या है तो यह प्राणायाम उनके लिए जोखिम भरा हो सकता है।

Who Should Not Do Kapalbhati Pranayama Benefits And Precautions in hindi
पेट की मांसपेशियों पर दबाव बढ़ता है - फोटो : adobe stock images

कपालभाति करते समय सामान्य गलतियां

कपालभाति के अभ्यास के दौरान अक्सर लोग तेजी से और जोर लगाकर सांस छोड़ते हैं, जिससे पेट की मांसपेशियों और डायाफ्राम पर दबाव बढ़ जाता है। बिना योग शिक्षक के मार्गदर्शन के इसे करना खतरनाक हो सकता है। बहुत देर तक लगातार अभ्यास करना, सही आसन में न बैठना या अभ्यास के तुरंत बाद भारी खाना खाना भी गलत है।

विज्ञापन
Who Should Not Do Kapalbhati Pranayama Benefits And Precautions in hindi
सीने में दर्द - फोटो : Freepik.com

कपालभाति के नुकसान

अगर इसे गलत तरीके से किया जाए तो चक्कर आना, सीने में दर्द, रक्तचाप बढ़ना, हर्निया की स्थिति बिगड़ना और पेट में खिंचाव जैसी समस्याएँ हो सकती हैं। कभी-कभी यह माइग्रेन को ट्रिगर करता है और आंखों में दबाव भी बढ़ा सकता है। इसलिए इसे सीमित समय और सही तकनीक से ही करना चाहिए।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed