Yoga Tips: वजन बढ़ने से शरीर का बोझ बढ़ता है, साथ ही आलस, थकान और आत्मविश्वा में कमी भी आती है। लोग वजन कम करना चाहते हैं, वो भी तेजी से, इसके लिए जिम, डाइट और सप्लीमेंट का उपयोद करते हैं। लेकिन सच है कि इस तरह के घटाया गया वजन शरीर के लिए हानिकारण हो सकता है। वजन धीरे धीरे घटाएं लेकिन समझदारी से और स्थाई घटाएं। इसके लिए योगासन प्रभावी तरीका है। सही योगासन, नियमित अभ्यास और थोड़ी-सी अनुशासनशील दिनचर्या अपनाई जाए, तो वजन घटाना मुश्किल नहीं होता है। हालांकि अक्सर ये सवाल में आता है कि योग से कितना वजन कम हो सकता है और कितने दिनों में इसका असर दिखता है।
Yoga For Weight Loss: बिना जिम वजन घटाना है? रोज करें ये योगासन, असर खुद दिखेगा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Tue, 16 Dec 2025 09:46 AM IST
सार
Yoga Tips For Weight Loss: रोज सुबह खाली पेट योग करने, मीठा-तला भुना या पैक्ड फूड न खाने, पर्याप्त पानी और जरूरी नींद पूरी करने से मोटापा घटाना आसान हो जाता है। सही योगासन के साथ ही सही लाइफस्टाइल जल्दी पेट की चर्बी को कम कर सकती है।
विज्ञापन