सब्सक्राइब करें

हार्डवेयर कारोबारी की पत्नी की दिनदहाड़े घर में घुस कर हत्या, खून से लथपथ मिला शव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Updated Sun, 21 Jan 2018 04:33 PM IST
विज्ञापन
A lady named bina murdered in naka in lucknow.

लखनऊ के नाका में हार्डवेयर कारोबारी राजीव मेहरोत्रा की पत्नी बीना (52)की शनिवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या कर दी गई। बीना सीडीआरआई में लैब टेक्नीशियन थीं। घटना शनिवार साढ़े ग्यारह से 12 बजे के बीच की है, जिस वक्त उनकी हत्या हुई वह घर में अकेली थीं।



उनके भाई-बहन वैष्णो देवी का दर्शन कर लौटे थे और बीना के लिए प्रसाद लेकर घर आए थे। दरवाजा नहीं खुला तो कारोबारी पति को सूचना दी गई। राजीव ने पड़ोसी की छत से जाकर देखा, किचन में बीना का खून से लथपथ शव पड़ा था।

पुलिस का कहना है कि हत्यारों ने बीना पर लोहे की रॉड से हमला किया। गले के दाहिनी तरफ एक वार किया और दाहिनी कलाई को चाकू से काटा। पुलिस ने हत्या में किसी करीबी के शामिल होने की आशंका जताई है। केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Trending Videos
A lady named bina murdered in naka in lucknow.

इंस्पेक्टर नाका परशुराम सिंह का कहना है कि हार्डवेयर कारोबारी राजीव मेहरोत्रा का घर बलरामपुर स्ट्रीट पर है। इंस्पेक्टर के मुताबिक राजीव ने केस दर्ज कराते हुए बताया कि उनके दो बच्चे हैं। बेटा शांतनु नोएडा में पढ़ता है। बेटी सृष्टि केंद्रीय विष अनुसंधान संस्थान से शोध कर रही है। वह सुबह ही घर से चली गई थी, जबकि वह खुद 11 बजे के करीब घर से आर्यनगर स्थित शोरूम जाने के लिए निकले थे।

साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बीना घर पर ही थीं। इस बीच आलमबाग में रहने वाले बीना के भाई गोपाल आहूजा व बहन प्रभा वैष्णों देवी का प्रसाद लेकर घर आए। कई बार कॉलबेल बजाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो बीना का मोबाइल मिलाया, पर फोन रिसीव नहीं हुआ। अनहोनी की आशंका में राजीव को सूचना दी गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
A lady named bina murdered in naka in lucknow.

राजीव आए और पड़ोसी जीत कुमार की छत  से घर के अंदर गए। घर का दरवाजा खुला पड़ा था। किचन में बीना का खून से लथपथ शव पड़ा था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। हत्या की सूचना पर एएसपी प्रोटोकॉल देवेश कुमार शर्मा, एएसपी क्राइम दिनेश सिंह, सीओ कैसरबाग अनिल राय, इंस्पेक्टर कैसरबाग धीरेंद्र कुमार उपाध्याय भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वॉयड बुलाकर पड़ताल शुरू की। घर आने-जाने वाले नौकरों व अन्य लोगों की छानबीन की जा रही है।

A lady named bina murdered in naka in lucknow.

सेफ खुली, लॉकर बंद, पहने गहने सुरक्षित... यानी हत्या को लूट का रंग देने की कोशिश
चाकू से कटी बीना की दाहिनी कलाई पर सोने के दो कंगन व गले में चेन जस की तस थी। एक बाली खून से सनी हुई किचन में पड़ी थी। जबकि सेफ खुली पड़ी थी, कपड़े-चाबियां बिखरे थे, लेकिन लॉकर बंद था। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पड़ताल में यह हत्या ही है, जिसे लूट का रंग देने की कोशिश की गई। छानबीन भी इसी बिंदु पर की जा रही है। (बीना के परिवारीजन।)

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed