सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP News: सीएम ने मंत्रियों के साथ पंगत में बैठकर किया टिफिन डिनर, कोई लाया करेले की सब्जी तो कोई भिंड के पेड़े

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Sat, 08 Jul 2023 11:43 PM IST
सार

सीएम ने कहा कि आज इतना खाया कि उठाने के लिए आदमी की जरूरत पड़ गई। आज सारे अंचलों और संभागों के व्यंजन का स्वाद लिया।

विज्ञापन
MP News: CM sat in row with ministers tiffin dinner, someone brought bitter gourd subsi and someone okra tree
सीएम शिवराज ने मंत्रियों के साथ की टिफिन बैठक - फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने निवास पर कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों के साथ टिफिन बैठक की। सभी मंत्रीगण अपने घर से अपना-अपना टिफिन लेकर बैठक में पहुंचे। मुख्यमंत्री भी घर का बना भोजन टिफिन में लेकर आए। मुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्रियों के साथ निवास स्थित समत्व भवन के सभागार में नीचे बैठकर भोजन किया। मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह ने भी मंत्रियों को भोजन परोसा। सीएम ने भोजन के समय मंत्रीगण के साथ औपचारिक बातचीत भी की। 



Trending Videos
MP News: CM sat in row with ministers tiffin dinner, someone brought bitter gourd subsi and someone okra tree
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान - फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टिफिन बैठक के बाद कहा कि हम एक परिवार के लोग हैं। आज आनंद के वातावरण में पहले कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बाद में हम सबने एक परिवार के रूप में भोजन किया। प्रेम से प्रदेश की जनता की सेवा और विकास के काम कर रहे हैं। मैं और सभी मंत्री अपने अपने घर से टिफिन लेकर आए और एक दूसरे को भोजन परोसा। सीएम ने कहा कि आज इतना खाया कि उठाने के लिए आदमी की जरूरत पड़ गई। आज सारे अंचलों और संभागों के व्यंजन का स्वाद लिया। इसमें मालवा, निमाड़, चंबल, बुंदेलखंड,अंचल, विभिन्न संभाग ग्वालियर, शहडोल, रीवा नर्मदापुरम, सागर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर समेत सभी संभागों के व्यंजनों का हमने स्वाद लिया। ये केवल भोजन नहीं था, ये स्नेह और प्रेम का आदान प्रदान था। साथ ही संकल्प भी था कि प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। 

आनंद की अनुभूति हुई 
मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि आनंद की अनुभूति के साथ टिफिन बैठक हुई। बाद में संगठन के लोगों ने भी हिस्सा लिया। भाजपा में पहले से ही तालमेल है। सामूहिक भोज संगठन की परंपरा है। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि सौहार्दपूर्ण टिफिन बैठक हुई।


विज्ञापन
विज्ञापन
MP News: CM sat in row with ministers tiffin dinner, someone brought bitter gourd subsi and someone okra tree
मुख्यमंत्री एवं मंत्री मिलेट्स के साथ अलग—अलग व्यंजन लेकर पहुंचे - फोटो : अमर उजाला
टिफिन कैबिनेट में मुख्यमंत्री एवं मंत्री मिलेट्स के साथ अलग—अलग व्यंजन लेकर पहुंचे 

किस के टिफिन में क्या था
मुख्यमंत्री : वेज पुलाव, कड़ी, मूंग बड़ी की सब्जी, रोटी।
जगदीश देवड़ा : गट्टे की सब्जी, मटर पनीर, लाप्सी, ज्वार की रोटी।
विश्वास सारंग : मटर की सब्जी, दम आलू, कॉर्न पालक, नमकीन पूड़ी, मिस्सी रोटी
गोपाल भार्गव : पालक पनीर, दाल मखनी, मिक्स वेज, भिंडी की सब्जी, जीरा राइस, रोटी, खीर।
राजवर्धन सिंह दत्तीगांव : भिंडी, पनीर, कस्टर्ड, दाल, सलाद, रोटी, चावल
राम खिलावन पटेल: जीरा राइस, दाल, रोटी, लौकी की सब्जी, पूरण पोली, टमाटर की चटनी, खीर।
तुलसी सिलावट : ज्वार की रोटी, इंदौर के भुट्टे का किस, भुट्टे के भजिये, पनीर के भजिये, सलाद
प्रभुराम चौधरी : करेला, भिंडी, सलाद, पापड़, बाजरे की रोटी, आम
मीना सिंह : वेज पुलाव, पनीर के भजिये, कटहल की सब्जी, पूड़ी-पराठा, रोटी।
उषा ठाकुर : भरमा करेला, पराठा, साबूदाने की खिचड़ी, रोटी ।
ओपीएस भदौरिया : भोजन के बाद सभी को भिंड के पेड़े खिलाए
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed