सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP: केंद्रीय मंत्री अमित शाह बोले- तीन साल में गंगानगर तक बहेगा सिन्धु जल, पाकिस्तान बूंद-बूंद के लिए तरसेगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Sun, 15 Jun 2025 08:02 AM IST
सार

मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और विधायकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शनिवार को प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया। उद्घाटन सत्र में उन्होंने “जनसंघ से भाजपा - 1951 से 2025” विषय पर सत्र को संबोधित किया। 

विज्ञापन
MP: Union Minister Amit Shah said- Indus water will flow till Ganganagar in three years, Pakistan will crave f
केंद्रीय मंत्री अमित शाह - फोटो : अमर उजाला
केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पचमढी में सांसद एवं विधायकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया। सत्र के प्रारंभ में अहमदाबाद में हुए हृदयविदारक विमान हादसे पर शोक व्यक्त किया गया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह  ने उद्घाटन सत्र में ‘‘जनसंघ से भाजपा-1951 से 2025’’ विषय पर सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन वही ला सकते हैं, जो अंतिम क्षण तक विद्यार्थी रहते हैं, जिनमें सीखने की ललक होती है। आज पंचायत से लेकर पार्लियामेन्ट तक भाजपा की स्वीकारोक्ति देख सकते हैं। सुव्यवस्थित, शिक्षित, विकसित देश के लिए भाजपा सरकार जरूरी है। तीन साल में गंगानगर तक बहेगा सिन्धु जल, पाकिस्तान बून्द-बून्द पानी के लिए तरसेगा। मध्यप्रदेश भाजपा की एक शानदार परंपरा रही है। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे अपने जीवन का क्षण-क्षण पार्टी को समर्पित किया है और स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया एवं स्व. सुंदरलाल पटवा जी जैसे मनीषियों का इसे आशीर्वाद मिला है। हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी ने हमारी योग्यता तथा क्षमता के आधार पर हमें आगे बढ़ाया है, सांसद विधायक बनाया है। शाह ने अपने संबोधन में प्रदेश के मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को पार्टी की मर्यादाओं का पालन करने और सार्वजनिक मंचों पर सावधानी बरतने की नसीहत दी। बताया जा रहा है कि शाह ने बंद कमरे में चुनिंदा नेताओं से विशेष मुलाकात की।


ये भी पढ़ें- पचमढ़ी प्रशिक्षण: शाह की बंद कमरे में चुनिंदा नेताओं संग चर्चा, मंत्रियों को दी ‘बयानबाजी से बचने’ की नसीहत

नेहरू सरकार की नीतियों में मिट्टी की सुगंध नहीं थी 
शाह ने कहा कि देश जब आजाद हुआ, उस समय कांग्रेस का शासन था और कांग्रेस पार्टी पर पूरी तरह पं. नेहरू हावी थे। उस समय नेहरू सरकार ने जो नीतियां बनाईं, उनमें देश की मिट्टी की सुगंध नहीं थी। उनमें हमारी चिर पुरातन संस्कृति का कोई प्रतिघोष नहीं था। वो पाश्चात्य संस्कारों से प्रेरित थीं। शाह ने कहा कि  देश के लिए बीमारू राज्य शब्द बड़ा चर्चा का विषय था। बिहार के लिए ‘‘बि’’ मध्यप्रदेश के लिए ‘‘एम’’ और राजस्थान के लिए ‘‘आर’’ और उत्तर प्रदेश के लिए ‘‘यू’’ शब्द का इस्तेमाल कर बीमारू शब्द बनाया गया था। आज देश देख रहा है कि यह चारों राज्य आज प्रगतिशील और समृद्धशाली बनकर अन्य राज्यों को पीछे छोड़ रहे है और लगातार आगे बढ़ रहे है। शाह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की तपस्या के फल से 2014 में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। 

ये भी पढ़ें-  पचमढ़ी में सांसद-विधायकों की 'पाठशाला': दिनचर्या, संवाद कौशल और विचारधारा पर होगा फोकस, शाह भोपाल पहुंचे
 
Trending Videos
MP: Union Minister Amit Shah said- Indus water will flow till Ganganagar in three years, Pakistan will crave f
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ सीएम डॉ. यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा - फोटो : अमर उजाला
प्रशिक्षण वर्ग में अपनी-अपनी भूमिका को और मजबूत बनाने का कार्य होगा 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रशिक्षण वर्ग को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान पर भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान प्रेरित आतंक को समूल नष्ट करने का काम किया है। अलगाववाद, नक्सलवाद और आतंकवाद की गतिविधियां होती रहती थी, लेकिन प्रधानमंत्री के कार्यों और नीतियों से नक्सलवाद और आतंकवाद को लगभग समाप्त कर दिया है। देश के गृह मंत्री ने देश के अंदर नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने का प्रण लिया है। आज आयोजित सांसद एवं विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग हमारी भूमिका को और मजबूत बनाने का कार्य करेगा। हम सभी सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हैं। यह किसी परिवार, जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है। 

ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल और राजस्थान में HUT आतंकियों के ठिकानों पर NIA की रेड, झालावाड़ में खंगाला कपड़ा व्यापारी का घर

तीन दिन में 14 सत्र अलग-अलग विषय पर होंगे 
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग में उद्घाटन और समापन सत्र मिलाकर कुल 14 अलग-अलग रहेंगे, जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा। वीडी शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री के साथ गुजरात सरकार में कार्य करने, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के साथ सीएए कानून लाने या देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर ऐतिहासिक कार्य किए हैं। आपके नेतृत्व में ही देश भर से नक्सलवाद लगभग पूरी तरह से समाप्ति की ओर है। 

ये भी पढ़ें-  MP News: भोपाल एयरपोर्ट के 10 किमी दायरे में 27 मैरिज गार्डन को नोटिस, लेजर लाइट से विमान लैंडिंग में बाधा

सांसद-विधायकों ने लगाए पौधे
पचमढ़ी में कार्यक्रम स्थल पर सभी मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक और नेताओं ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर सभी ने अपनी माताओं के नाम पर पौधे रोपे और उनके नाम की तख्तियां भी लगाईं। तख्ती पर संबंधित जनप्रतिनिधि/ नेता का नाम, उनकी मां का नाम और पौधा लगाने की तारीख भी दर्ज की गई। पौधे लगाने वाले पार्क को अटल पार्क नाम दिया गया।

ये भी पढ़ें-  MP News: मूंग एवं उड़द की खरीदी के लिए पंजीयन 19 जून से, सीएम ने किसानों की मांग पर लिया फैसला

व्यक्तित्व कौशल पर भी सत्र 
प्रथम सत्र को केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने ‘‘लोक व्यवहार एवं समय प्रबंधन, व्यक्तित्व कौशल’’ विषय पर संबोधित किया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अर्चना चिटनीस ने की। द्वितीय सत्र को केन्द्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ‘‘विकसित भारत-मोदी सरकार के परिवर्तनकारी कदम’’ विषय पर संबोधित किया, जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री डीडी उइके ने की। तृतीय सत्र में तीन समानान्तर सत्रों को केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटिक, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं सांसद सुधीर गुप्ता ने संबोधित किया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed