मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि बेटों के लिए जल्द ही बहुत अच्छी योजना आ रही है। वो है लर्न एंड अर्न करो और सीखो कमाई योजना। इस योजना को हम जून में शुरू करेंगे। जो बच्चे काम सीखने जाएंगे, वह चाहे फैक्ट्री में जाएं, सर्विस सेक्टर में जाएं, उन्हें काम सीखने के बदले 8,100 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा, ताकि बेरोजगार न रहे। उन्हें कुछ न कुछ मिलता रहे और साल भर बाद वह काम सीखकर अपना काम शुरू करें।
हरदा में बुधवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रेहेट गांव को तहसील, कांग्रेस ने नहीं भाजपा ने बनाया था। रेहट गांव में आपने नगर परिषद बनाने की बात कही है। आप इतना जरूर करें कि 20,000 की आबादी चाहिए। ग्राम पंचायतों की स्वीकृति ले लें। कुछ गांव जोड़ने पड़ेंगे। वह स्वीकृति मिलते ही रेहेट गांव को नगर परिषद बना दिया जाएगा। उप-स्वास्थ्य केंद्र का भी उन्नयन किया जाएगा।
हरदा में की यह घोषणाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि टिमरनी उप-स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में बदला जाएगा। भवन भी स्वीकृत होगा। सीएम राइज स्कूलों के साथ स्कूल की व्यवस्था करेंगे। चन्द्रखाल और भीमपुरा में बिजली के नए सब-स्टेशन स्वीकृत किए जाते हैं। परीक्षण करके सड़कों के काम को भी स्वीकृत कर दिया जाएगा। टिमरनी में कॉलेज भी खोला जाएगा।
हरदा 100% सिंचित पहला जिला
शिवराज ने कहा कि किसान भाइयों कांग्रेस ने वर्षों राज किया। कभी पानी नहीं मिला। पूरे प्रदेश में साढ़े सात हजार हैक्टेयर जमीन में सिचाई होती थी। आज गर्व है कहते हुए कि 45 लाख हेक्टयर जमीन में सिचाई हो रही है। हरदा पहला जिला है जो 100 प्रतिशत सिंचित होने वाला है। मोरल गंजाल स्वीकृत हो गई है। जल्द ही उसका काम शुरू होगा। कांग्रेस ने कभी मूंग नहीं खरीदी थी। कमलनाथ के राज में मूंग पैदा हुई थी क्या? अकेले हरदा में तीन हजार करोड़ की मूंग खरीद रहे हैं।
विद्यालय के लिए 22 एकड़ जमीन दान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सबसे पहले मैं हरिप्रसाद पालीवाल जी को श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं। उन्होंने 22 एकड़ जमीन दान की थी जिस पर एकलव्य विद्यालय बन रहा है। उनका ताली बजाकर स्वागत कीजिए। जो अपने खून-पसीने की कमाई से जनता की सेवा के लिए जमीन अर्पित करें। ऐसे हरि प्रसाद पालीवाल जी की स्मृति को बनाए रखने के लिए उनके नाम पर एकलव्य विद्यालय छात्रावास का नाम रखा जाएगा।
योजनाओं को दोहराया
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में दोहराया कि मैंने तय किया बेटी पैदा होते ही साथ लखपति बन जाए। हमने मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। अब हमारी 44 लाख 4 हजार लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हो गई हैं। जन्म से लेकर शिक्षा, शादी तक की व्यवस्था हमने कर दी, इसलिए मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना बना दी। अब मैंने ये भी तय किया है की मेरी बेटी मेडिकल, इंजीयरिंग की पढ़ाई करेगी तो उसकी फीस उसके मम्मी-पापा नहीं मामा शिवराज भरेगा। हमने तय किया कि पुलिस में 30 प्रतिशत भर्ती मेरी बहनों की होगी। आज बहनें पुलिस की वर्दी में बदमाशों की अक्ल ठिकाने लगा रहीं हैं। शिवराज ने दोहराया कि सगा भाई साल में एकबार उपहार देता है। मेरे मन में आया कि तू भी भाई है। सालभर में एक बार नहीं, हर महीने कुछ न कुछ देना चाहिए। निर्णय किया कि बहनों को हर महीने एक हजार रुपये दूंगा, साल में 12 हजार रुपये बहनों को दूंगा।

कमेंट
कमेंट X