सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP Weather: शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में प्रदेश, उज्जैन, छतरपुर समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Thu, 05 Jan 2023 05:19 PM IST
सार

MP Weather: शीत लहर और घने कोहरे की चपेट में प्रदेश, उज्जैन, छतरपुर समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी

विज्ञापन
MP Weather Holiday for schools in many districts including Ujjain Chhatarpur in the grip of cold wave and dens
MP में कड़ाके की ठंड से लोग परेशान - फोटो : अमर उजाला
मध्यप्रदेश में इन दिनों लोग कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सामना कर रहे हैं। बीते पांच दिनों से प्रदेश के कई जिलों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। बुधवार को भी शीतलहर और घने कोहरे के चलते प्रदेशभर में जन जीवन प्रभावित रहा। प्रदेश में ठंड की स्थिति को देखते हुए जबलपुर, छतरपुर, शहडोल, उज्जैन, खंडवा और छिंदवाड़ा जिलों में नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। गुरुवार सुबह भी प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। कई जिलों में बीते पांच दिनों से सूर्य नहीं निकला। लोग अलाव के सहारे दिन काट रहे हैं।


मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई एवं शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। भोपाल में मध्यम से घना कोहरा रहा एवं गुना, ग्वालियर, जबलपुर, छतरपुर, सागर और बालाघाट जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। दतिया और छतरपुर जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। धार, खण्डवा, छिंदवाड़ा और दतिया जिलों में तीव्र शीतल दिन (सीवियर कोल्ड डे) जबकि गुना, ग्वालियर, सागर, छतरपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, उमरिया, रीवा, उज्जैन, रतलाम, इंदौर और भोपाल जिलों में शीतल दिन (कोल्ड डे) रहा।



न्यूनतम तापमान रीवा और सागर संभागों के जिलों में काफी गिरे, जबकि अन्य शेष संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। सागर संभाग में सामान्य से काफी कम, ग्वालियर, भोपाल और उज्जैन संभागों में सामान्य से कम एवं शेष संभागों में तापमान सामान्य रहा। प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 03 °C दतिया और नौगाँव 2.8°C दर्ज किया गया। बुधवार को पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी मध्यप्रदेश शुष्क रहा। 

मौसम विभाग ने रीवा, सागर, भोपाल, ग्वालियर चम्बल एवं नर्मदापुरम संभागों अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी,  मंडला, बालाघाट, नीमच, खण्डवा, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम और बुरहानपुर जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। छतरपुर, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, ग्वालियर और चम्बल संभागों, रीवा, उमरिया, जबलपुर, दमोह, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच, मंदसौर, रायसेन, भोपाल, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में कुछ स्थानों पर शीतल दिन होने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अगले 24 घंटों में  दतिया और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं पाला गिरने की आशंका व्यक्त की है।

 

Trending Videos
MP Weather Holiday for schools in many districts including Ujjain Chhatarpur in the grip of cold wave and dens
कड़ाके की ठंड से बचने अलाव के पास बैठे लोग - फोटो : अमर उजाला
छतरपुर में तीन दिन की छुट्टी
छतरपुर कलेक्टर संदीप जी.आर. ने जिले के तापमान में गिरावट दर्ज होने और शीत लहर चलने तथा कोहरे की स्थिति निर्मित होने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूर्व प्राथमिक (नर्सरी व आंगनवाड़ी) तथा प्राथमिक कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं के लिए पांच जनवरी से सात जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया है। शाला के स्टॉफ विद्यालय में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तो राज्य स्तर से निर्धारित विभिन्न परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी। यह आदेश जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई से संबंद्ध शालाओं पर तत्काल प्रभावशील होगा। बता दें, छतरपुर कलेक्टर ने शीत लहर एवं कोहरे के चलते शालाओं के समय में परिवर्तन किया था। सुबह सात बजे से लगने वाले स्कूलों को 9:30 से किया गया था।

जानिए अन्य जिलों का मौसम: Shahdol Weather: शीतलहर से ठिठुरे लोग, प्राइमरी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में पांच दिन का अवकाश घोषित


खंडवा में 8 जनवरी तक प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी
खण्डवा जिले के प्राथमिक स्कूलों में 8 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है। माध्यमिक कक्षाएं सुबह 10:30 के बाद लगेंगी। हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। डीईओ ने ठंड को देखते हुए ये आदेश जारी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
MP Weather Holiday for schools in many districts including Ujjain Chhatarpur in the grip of cold wave and dens
रात में छाया कोहरा - फोटो : अमर उजाला
उज्जैन में पारा लुढ़का 
प्रदेश के अधिकांश शहरों की तरह उज्जैन में लगातार ठंड बढ़ रही है। शहर में बुधवार रात और गुरुवार सुबह तापमान 7.2 डिग्री तक चला गया। अलसुबह धूप नहीं निकलने से कड़ाके की ठंड के साथ शहर को कोहरे ने अपने आगोश में ले रखा था। बीती रात पारा गिरने से सीजन की सबसे ठंडी रात रही। जिससे शहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आम जन जीवन भी प्रभावित हुआ है। लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने छह और सात जनवरी को स्कूलों का अवकाश घोषित किया है। अवकाश सरकारी निजी और आंगनवाड़ी सहित सीबीएससी स्कूलों की कक्षा पहली से आठवीं तक पर लागू होगा।

ठंड से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत
वेदशाला के अधीक्षक राजेंद्र गुप्त ने बताया कि अभी आने वाले दो तीन दिन तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी। वातावरण में उत्तर-पूर्व की ओर से सर्द हवाएं लगातार आ रही हैं, जिसके कारण धूप में भी ठंड का अहसास होगा। अलसुबह ठंड अधिक होने से मार्निंग वॉक करने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है।
 
MP Weather Holiday for schools in many districts including Ujjain Chhatarpur in the grip of cold wave and dens
कड़ाके की ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत - फोटो : अमर उजाला
दिसंबर गर्म रहा, जनवरी ने तोड़े ठंड के रिकॉर्ड
मौसम विभाग की माने तो इस बार दिसंबर पिछले 10 सालों का सबसे गर्म दिसंबर रहा है और एक बार भी तापमान 7.2 डिग्री के नीचे नहीं गया है, लेकिन जनवरी में आने वाले दिनों मे अब जमकर ठंड पड़ेगी। इसकी शुरूआत इसी सप्ताह से हो गई है। दो दिन बाद ही तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट का अनुमान जताया जा रहा है।

पिछले 10 सालों में 2019 रहा सबसे ठंडा
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 10 सालों में 2019 सबसे ज्यादा ठंडा रहा है। 29 जनवरी 2019 को तापमान गिरकर 5.6 डिग्री पर पहुंचा था, जो 10 साल का सबसे कम तापमान है, वहीं इससे ठीक एक साल पहले 2018 में दिसंबर में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के रूप में दर्ज हुआ था, जो पिछले 10 सालों का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed