मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय घूमने आए नवविवाहित जोड़े का पिछले छह दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। ईस्ट खासी हिल्स जिला पुलिस ने अभियान को तेज कर दिया है। चार खोज और बचाव टीमें क्षेत्र में सक्रिय हैं, जिनमें मेघालय पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, होम गार्ड्स और स्थानीय ग्रामीण शामिल हैं। सर्च टीम का ध्यान नोंग्रियात और मावलाखियात के आस-पास के बीहड़ इलाकों पर केंद्रित है, जो ट्रैकिंग और पर्यटन के लिए लोकप्रिय हैं। दंपति की आखिरी लोकेशन भी यहीं पर पाई गई है। इस घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी चिंता व्यक्त की है।
Indore Couple Missing: हनीमून पर गए इंदौर के नव दंपति का छह दिन बाद भी सुराग नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिलांग/इंदौर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Thu, 29 May 2025 11:05 AM IST
सार
Indore Couple Missing: इंदौर से मेघालय घूमने गया नवविवाहित जोड़ा छह दिन से लापता है। उनकी स्कूटी लावारिस हालत में मिली हैं, उनकी अंतिम लोकेशन ट्रैकिंग क्षेत्र में पाई गई। पुलिस और SDRF टीमें उन्हें तलाश रही हैं।
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X