{"_id":"650d351e77effd95090f41c8","slug":"no-car-day-indore-for-pollution-free-health-public-transport-issues-2023-09-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"No Car Day Indore: कलेक्टर, जज, नेता, व्यापारी, इंदौर में सभी ने छोड़ी कार, पैदल चले, आटो में बैठे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
No Car Day Indore: कलेक्टर, जज, नेता, व्यापारी, इंदौर में सभी ने छोड़ी कार, पैदल चले, आटो में बैठे
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Fri, 22 Sep 2023 08:35 PM IST
सार
इंदौर में नो कार डे No Car Day के मौके पर शहर के प्रमुख लोगों ने कार को घर पर ही छोड़ा। कोई पैदल तो कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट या अपने दो पहिया वाहन से पहुंचा कार्यालय।
विज्ञापन
इंदौर में कलेक्टर, विधायक, जज सभी ने छोड़ी कार।
- फोटो : अमर उजाला, इंदौर
इंदौर ने आज मिसाल कायम कर दी। ट्रैफिक से परेशान इंदौर ने नो कार डे No Car Day मनाया और शहर के अधिकांश प्रमुख लोग सड़कों पर पैदल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करते दिखे। आम जनता ने भी इस अभियान को भरपूर समर्थन दिया और लोग कारों को घरों में छोड़कर कार्यालयों तक पहुंचे। शहर की कुछ सड़कों को छोड़कर अधिकांश सड़कों से कारें नदारद दिखीं।
Trending Videos
बस में कलेक्टर ने छात्रों से बातचीत की।
- फोटो : अमर उजाला, इंदौर
कलेक्टर, जज और नेता सभी ने छोड़ी कार
कलेक्टर इलैया राजा टी सिटी बस से और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ई-बाइक से कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी सुबह कार्यालय जाने के लिए अपने घर से पैदल निकले। जीपीओ पहुंचे, यहां पर उन्होंने बस की टिकट ली और यहां से वे आई बस में सवार हुए। आई बस से भंवरकुआं पहुंचे और भंवरकुआं से वे सिटी बस में सवार होकर अपने कार्यालय आए। कलेक्टर ने बस में युवाओं से नो कार डे को लेकर चर्चा भी की। इससे पहले उन्होंने ठेले से अमरूद भी खरीदे। इसी तरह अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने भी सायकिल/लोक परिवहन सेवा/दो पहिया वाहन आदि का उपयोग किया। हाईकोर्ट के जज भी दो पहिया वाहनों से या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग से हाईकोर्ट पहुंचे।
कलेक्टर इलैया राजा टी सिटी बस से और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ई-बाइक से कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी सुबह कार्यालय जाने के लिए अपने घर से पैदल निकले। जीपीओ पहुंचे, यहां पर उन्होंने बस की टिकट ली और यहां से वे आई बस में सवार हुए। आई बस से भंवरकुआं पहुंचे और भंवरकुआं से वे सिटी बस में सवार होकर अपने कार्यालय आए। कलेक्टर ने बस में युवाओं से नो कार डे को लेकर चर्चा भी की। इससे पहले उन्होंने ठेले से अमरूद भी खरीदे। इसी तरह अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने भी सायकिल/लोक परिवहन सेवा/दो पहिया वाहन आदि का उपयोग किया। हाईकोर्ट के जज भी दो पहिया वाहनों से या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग से हाईकोर्ट पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
महापौर ई बाइक से कार्यालय पहुंचे।
- फोटो : अमर उजाला, इंदौर
पर्यावरण और स्वास्थ्य पर फोकस
देश के सबसे स्वच्छ शहर को अब स्वास्थ्य और पर्यावरण में भी नंबर वन बनाने की कवायद चल रही है। ट्रैफिक जाम शहर की सबसे बड़ी समस्या है और इससे निजाद पाने के लिए ही नो कार डे की पहल की गई है। इससे प्रदूषण भी कम होगा और पैदल चलने से लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर वायु गुणवत्ता स्तर में भी उच्च स्तर पर है और हमें इसे और भी बेहतर करना है। इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी पर्यावरण संरक्षण के क्रम में वायु प्रदूषण को रोकने में सहयोग करें।
देश के सबसे स्वच्छ शहर को अब स्वास्थ्य और पर्यावरण में भी नंबर वन बनाने की कवायद चल रही है। ट्रैफिक जाम शहर की सबसे बड़ी समस्या है और इससे निजाद पाने के लिए ही नो कार डे की पहल की गई है। इससे प्रदूषण भी कम होगा और पैदल चलने से लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर वायु गुणवत्ता स्तर में भी उच्च स्तर पर है और हमें इसे और भी बेहतर करना है। इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी पर्यावरण संरक्षण के क्रम में वायु प्रदूषण को रोकने में सहयोग करें।
हाईकोर्ट जज आटो से पहुंचे।
- फोटो : अमर उजाला, इंदौर
पब्लिक ट्रांसपोर्ट फुल रहे
सुबह से ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से फुल रहे। आई बस, आटो, ईरिक्शा सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लोगों की भीड़ दिखी। टिकट काउंटर पर भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई।
सुबह से ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से फुल रहे। आई बस, आटो, ईरिक्शा सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लोगों की भीड़ दिखी। टिकट काउंटर पर भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई।
विज्ञापन
विधायक मालिनी गौड़ ने रास्ते में महिलाओं से भी चर्चा की।
- फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विभागों ने जारी किए आदेश
सभी विभागों ने भी अपने कर्मचारियों और अधिकारियों से कहा है कि वे एक दिन के लिए कार न चलाएं। यूनिवर्सिटी ने भी अपने शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की सलाह दी।
सभी विभागों ने भी अपने कर्मचारियों और अधिकारियों से कहा है कि वे एक दिन के लिए कार न चलाएं। यूनिवर्सिटी ने भी अपने शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की सलाह दी।

कमेंट
कमेंट X