{"_id":"679a2ee0f6c69ee5510c1c82","slug":"viral-girl-monalisa-garland-seller-monalisa-gets-film-offer-director-sanoj-mishra-himself-goes-to-her-house-2025-01-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Viral Girl Monalisa: माला बेचने वाली मोनालिसा को मिला फिल्म का ऑफर, डायरेक्टर खुद चलकर उसके घर पहुंचे","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Viral Girl Monalisa: माला बेचने वाली मोनालिसा को मिला फिल्म का ऑफर, डायरेक्टर खुद चलकर उसके घर पहुंचे
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, महेश्वर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 29 Jan 2025 07:07 PM IST
सार
Viral Girl Monalisa: मध्यप्रदेश के महेश्वर की वायरल गर्ल मोनालिसा की अब बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है। उसे एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर ने अपने मूवी में काम करने का ऑफर दिया है। वह अपने घर महेश्वर पहुंच गई है।
निमाड़ की माटी में जन्मी कल-कल बहती मां नर्मदा के जल को पीकर उसके आंचल में खेलकर बड़ी हुई बंजारा समाज की खूबसूरत कजरारी आंखों वाली लड़की मोनालिसा का अब जल्द ही फिल्मी सफर शुरू होने वाला है। उत्तर प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक समय में नर्मदा तट स्थित किला घाट पर माला मोती बेचकर अपने परिवार और घर को चलने वाली मोनालिसा का समय अब बदलता नजर आ रहा है।
Trending Videos
2 of 8
मोनालिसा
- फोटो : अमर उजाला
फिल्मों के लेखक और निर्देशक सनोज मिश्रा द्वारा उन्हें द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए चुना गया है। सनोज मिश्रा द्वारा कई ज्वलंत मुद्दों पर फिल्में बनाई गई हैं और कई अवार्ड भी जीते हैं। उनके द्वारा मोनालिसा के परिवार से मुलाकात की गई है। लेकिन फिल्म को लेकर किस प्रकार की सहमति बनी है, अभी इस पर से पर्दा नहीं उठा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
मोनालिसा
- फोटो : अमर उजाला
डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा का इंटरव्यू देखने के बाद उसे तलाशते हुए प्रयागराज महाकुंभ आ पहुंचे। यहां उनकी परिवार के सदस्यों से उनकी मुलाकात हुई। परिवार के सदस्यों ने सनोज मिश्रा की मोबाइल फोन पर बातचीत मोनालिसा और उसके पिता से कराई थी।
4 of 8
मोनालिसा
- फोटो : अमर उजाला
सनोज मिश्रा के मुताबिक, फिल्म में काम मिलने का ऑफर सुनकर मोनालिसा और उसका परिवार बेहद खुश व उत्साहित हैं। इस फिल्म में काम मिलने के बाद मोनालिसा के परिवार की गरीबी खत्म होगी और आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर होगी। मोनालिसा की दादी का कहना है, फिल्मों में काम मिलने से उनकी पोती की वर्षों पुरानी इच्छा पूरी हो जाएगी।
विज्ञापन
5 of 8
मोनालिसा
- फोटो : अमर उजाला
सनोज मिश्रा का कहना है, उन्होंने वायरल वीडियो में मोनालिसा की सादगी देखी। उन्होंने बताया कि वो मोनालिसा की सादगी देखकर प्रभावित हुए और अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में काम देने का फैसला किया। उनके मुताबिक बेहद साधारण परिवार की लड़की अब सिल्वर स्क्रीन पर भी चमकती हुई नजर आएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।