सब्सक्राइब करें

Narsinghpur News: मूसलाधार बारिश से हालात दूभर, खमरिया ब्रज जलमग्न; रिछई डैम उफनाया, कई गांवों से टूटा संपर्क

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 29 Jul 2025 08:11 PM IST
सार

Narsinghpur News: बारिश का सबसे अधिक प्रभाव बिलहरा राजमार्ग क्षेत्र में देखा गया है। यहां खमरिया ब्रज पूरी तरह जलमग्न हो चुका है और इसके ऊपर से पानी बह रहा है। आसपास की कॉलोनियों और गलियों में इतना पानी भर गया है कि वे तालाब जैसी नजर आ रही हैं।

विज्ञापन
Narsinghpur torrential rains, Khamaria Braj submerged; Richhai Dam overflows, many villages lost connectivity
नरसिंहपुर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात - फोटो : अमर उजाला

नरसिंहपुर जिले में बीते 12 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं, निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है और कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। प्रशासन के लिए हालात चुनौतीपूर्ण होते जा रहे हैं और आपदा प्रबंधन दल को चौकस कर दिया गया है।

loader

 

Trending Videos
Narsinghpur torrential rains, Khamaria Braj submerged; Richhai Dam overflows, many villages lost connectivity
नरसिंहपुर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात - फोटो : अमर उजाला

खमरिया ब्रज में पानी का सैलाब, कॉलोनियों में घुसा पानी
बारिश का सबसे अधिक प्रभाव बिलहरा राजमार्ग क्षेत्र में देखा गया है। यहां खमरिया ब्रज पूरी तरह जलमग्न हो चुका है और इसके ऊपर से पानी बह रहा है। आसपास की कॉलोनियों और गलियों में इतना पानी भर गया है कि वे तालाब जैसी नजर आ रही हैं। कई घरों के अंदर पानी घुस गया है, जिससे लोगों का दैनिक जीवन ठप हो गया है।

यह भी पढ़ें- MP Flood: चंबल अंचल में बाढ़ का कहर, भिंड में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत; कई गांव जलमग्न, अलर्ट जारी
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Narsinghpur torrential rains, Khamaria Braj submerged; Richhai Dam overflows, many villages lost connectivity
नरसिंहपुर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात - फोटो : अमर उजाला

इमलिया कड़ेली में खेत-खलिहान डूबे, ट्रैक्टर-थ्रेसर जलमग्न
डोभी के समीप स्थित इमलिया कड़ेली गांव में भी हालात चिंताजनक हैं। यहां के खलिहानों में रखे ट्रैक्टर और थ्रेसर पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। भारी बारिश से फसलों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है और किसान बेहाल हो गए हैं।
 

Narsinghpur torrential rains, Khamaria Braj submerged; Richhai Dam overflows, many villages lost connectivity
नरसिंहपुर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात - फोटो : अमर उजाला

रिछई डैम ओवरफ्लो, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा
रिछई डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। लगातार बारिश के कारण डैम ओवरफ्लो हो गया है, जिससे नदी किनारे और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कई स्थानों पर जलभराव के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है।

यह भी पढ़ें- ब्यारमा नदी का कहर: दमोह में दर्जनों गांव डूबे, हजारों एकड़ फसल हुई बर्बाद; स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित
 

विज्ञापन
Narsinghpur torrential rains, Khamaria Braj submerged; Richhai Dam overflows, many villages lost connectivity
नरसिंहपुर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात - फोटो : अमर उजाला

मौसम विभाग ने नरसिंहपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और आगामी घंटों में और बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन को सतर्क रहने और राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। संभावित खतरे को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और आपदा प्रबंधन की टीमें मुस्तैद कर दी गई हैं।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि जलमग्न रास्तों, पुल-पुलियों और बहते नालों से न गुजरें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत आपदा कंट्रोल रूम या नजदीकी प्रशासनिक अधिकारी से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें- Sagar: उफनते नाले में बह गई गर्भवती महिला, पति संग बाइक से पार कर रही थी पुल; 17 घंटे की बारिश से बिगड़े हालात

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed