सब्सक्राइब करें

Rahul Gandhi MP Visit: राहुल बोले- सरकार बनी तो पहले जातिगत जनगणना कराएंगे, पढ़िये भाषण की पांच प्रमुख बातें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर/भोपाल Published by: रवींद्र भजनी Updated Sat, 30 Sep 2023 02:26 PM IST
सार

Rahul Gandhi On Caste Based Census: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले यह बताएंगे कि देश में ओबीसी कितने हैं? 
 

विज्ञापन
Rahul Gandhi MP Visit Five Main Points Of Speech Cast Based Census Attacks Modi Govt
1 of 6
राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में जनसभा को संबोधित किया। - फोटो : अमर उजाला
loader
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि अगर कोई चोट लगती है तो सबसे पहले एक्सरे या एमआरआई होता है। इससे ही समस्या पता चलती है। हमारे देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आदिवासी और दलित कितने हैं, इसका सवाल किसी के पास नहीं है। हमें हिंदुस्तान का एक्सरे करना है। यह पता लगाना है कि देश के बजट पर ओबीसी का कितना कंट्रोल है? उनकी आबादी कितनी है? हिंदुस्तान के सामने सिर्फ एक मुद्दा है- जातिगत जनगणना। कांग्रेस की सरकार बनी तो पहला काम यही होगा। हम देश को बताएंगे कि हमारे यहां कितने ओबीसी हैं। 

Trending Videos
Rahul Gandhi MP Visit Five Main Points Of Speech Cast Based Census Attacks Modi Govt
2 of 6
राहुल गांधी को प्याज-लहसुन की बास्केट भेंट की गई। - फोटो : अमर उजाला
महिला आरक्षण में ओबीसी को आरक्षण क्यों नहीं 
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे की शुरुआत महिला आरक्षण बिल से की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि आप खुद को ओबीसी नेता कहते हैं। आप ओबीसी के लिए काम करते हैं। तब आपने महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण क्यों नहीं किया? इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है। आंकड़ों ने मुझे हैरान कर दिया। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि बीजेपी में ओबीसी के विधायक और सांसद है। कांग्रेस की चार सरकारें हैं और इनमें से तीन मुख्यमंत्री ओबीसी है। 

 
विज्ञापन
Rahul Gandhi MP Visit Five Main Points Of Speech Cast Based Census Attacks Modi Govt
3 of 6
शाजापुर में राहुल गांधी नेताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए। - फोटो : अमर उजाला
90 अफसर देश चला रहे हैं, उनमें सिर्फ तीन ओबीसी
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आप संसद या विधानसभा में जाकर भाजपा के सांसद-विधायक से पूछ लीजिए कि कानून बनाते समय क्या आपसे पूछा जाता है?  कानून भाजपा के एमएलए-एमपी नहीं, आरएसएस वाले और अफसर बनाते हैं। हिंदुस्तान को 90 अफसर चलाते हैं। यह लोग कानून बनाते हैं। कितना पैसा कहां जाना है, यह तय करते हैं। बीजेपी की दस साल से सरकार है। दो-तीन साल पहले इन 90 में से शून्य अफसर ओबीसी के थे। आज तीन अफसर हैं। 43 लाख करोड़ रुपये के बजट में इन अफसरों का कंट्रोल सिर्फ पांच प्रतिशत है। वाकई में मोदी ओबीसी के लिए काम करते हैं तो 90 अफसरों में उनकी संख्या तीन क्यों है?  

 
Rahul Gandhi MP Visit Five Main Points Of Speech Cast Based Census Attacks Modi Govt
4 of 6
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मिलते हुए राहुल गांधी। - फोटो : अमर उजाला
मोदी जी सिर्फ ध्यान भटकाते हैं
राहुल गांधी ने कहा कि हमने सवाल पूछा कि ओबीसी की आबादी कितनी है, तो इसका जवाब किसी के पास नहीं है। जातिगत जनगणना नहीं हुई है। हमारी सरकार ने जातिगत जनगणना कराई थी, लेकिन उसके आंकड़े नरेंद्र मोदी के पास हैं। नरेंद्र मोदी बताना नहीं चाहते कि ओबीसी कितने हैं? वह आपको सच्ची शक्ति नहीं देना चाहते हैं। वह आपके लोगों को विधानसभा में बिठाते हैं लेकिन चुप करा देते हैं। उनसे सवाल पूछो तो वह इधर-उधर की बात करते हैं। भाग जाते हैं। अमित शाह भी कुछ नहीं बताते। हिंदू-मुस्लिम को भड़काने की बात करने लग जाते हैं। यह हिंदुस्तान सबका है। दो-तीन उद्योगपतियों का नहीं है। हमारी सरकार बनी तो पहला काम जातिगत जनगणना होगा। हमारी सरकार आएगी तो हम देश को बता देंगे कि कितने ओबीसी है। 

 
विज्ञापन
Rahul Gandhi MP Visit Five Main Points Of Speech Cast Based Census Attacks Modi Govt
5 of 6
राहुल गांधी जनसभा से पहले लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए। - फोटो : अमर उजाला
हिंदुस्तान का एक्सरे निकालेंगे
राहुल ने कहा कि कमलनाथ जी को चोट लगी। वह डॉक्टर के पास गए तो उसने पहले एक्स-रे और एमआरआई करवाया। सब लोग कहते हैं कि हिंदुस्तान में ओबीसी, आदिवासी, दलित हैं। जब हम पूछते हैं कि कितने हैं, तो कोई जवाब नहीं देता। हमें हिंदुस्तान का एक्सरे करना है। यह पता लगाना है कि देश में जब ओबीसी की भागीदारी 50 प्रतिशत है तो बजट पर उनका कंट्रोल सिर्फ पांच प्रतिशत पर क्यों है? 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed