पश्चिम मध्य रेलवे के रतलाम बिना रेल मार्ग पर शाजापुर रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित ग्राम पनवाड़ी क्षेत्र में मंगलवार शाम को बबूल का पेड़ रेलवे के विद्युत लाइन पर गिर गया। विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से उसमें आग लग गई। इसी दौरान इंदौर कोटा सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का यहां पहुंचना हुआ विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से विद्युत सप्लाई बंद हो गई और इलेक्ट्रिक इंजन से चल रही। यह ट्रेन भी पटरी पर ही रुक गई।
शाम करीब पांच बजे तेज हवा और आंधी चलने से यह घटना हुई। सूचना मिलने पर रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को मौके से हटाकर विद्युत सप्लाई प्रारंभ करने की कार्रवाई शुरू की। हालांकि, रात आठ बजे तक मौके पर काम किया जा रहा था और इंदौर कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मौके पर खड़ी थी। तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक ट्रेन खड़े रहने से इसमें सवार यात्री भी काफी परेशान हुए। छोटे बच्चों का तो रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
यह भी पढ़ें: 50 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य इस्कॉन मंदिर, दान में मिली तीन एकड़ जमीन
इधर, रेलवे की टीम द्वारा विद्युत लाइन पर गिरे पेड़ की डालिया काटकर उसे विद्युत तार और पटरी पर से हटाया गया। इसके बाद पेड़ गिरने से टूटे रेलवे के विद्युत तार को जोड़ने की कवायद की गई। इस काम में ग्रामीणों के साथ ही रेल यात्रियों ने भी मदद की। रेलवे पटरी के आसपास कृषि भूमि के मालिक किसानों ने बताया कि रेल पटरी के आसपास कई पुराने पेड़ हैं।
इन्हें किसान हैं तो रेलवे काटने नहीं देता और रेलवे द्वारा भी इन्हें नहीं हटाया जा रहा है। जिसके चलते इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। वहीं पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई और सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अभी तप रहा इंदौर, बारिश दे सकती है राहत, जल्दी बदलेगा मौसम
Next Article
Followed