वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोप है कि युवक की हत्या उसके सगे मामा ने की और शव को कमरे में बंद कर दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब शव से दुर्गंध आने लगी। स्थानीय लोगों ने जब इसकी जानकारी सराय थाना पुलिस को दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर शव को बरामद किया।
मृतक की पहचान मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी स्वर्गीय आलउद्दीन खान के 25 वर्षीय पुत्र नासिर खान के रूप में हुई है। नासिर पिछले कई वर्षों से अपने ननिहाल में ही रह रहा था। बताया जा रहा है कि उसके पिता की मृत्यु करीब 20 साल पहले बीमारी के कारण हो गई थी।
पढ़ें: 15 नगर निकायों में प्रशासनिक भवन निर्माण का आदेश, अब सुचारू रूप से चल सकेगा दफ्तर का काम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया है। मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए। स्थानीय लोगों ने बताया कि नासिर का अपने मामा कलीम खान से जमीन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद में हत्या की गई है। पुलिस ने कलीम खान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सराय थाना अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।