मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के कालापीपल से भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी की पोस्ट पर कमेंट करना एक कांग्रेसी को भारी पड़ गया। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया और फिर जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई पर कालापीपल के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन सत्ताधारियों की गुलामी करने में लगा है। वहीं, विधायक और कमेंट करने वाले कांग्रेसी का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी का एक ऑडियो वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने पोस्ट करने वाले ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि तीन अन्य युवकों के समझाने पर अरोपी ने अभद्रता की शिकायत की थी, इसके बाद शांति भंग करने की धारा में गिरफ्तार किया गया। न्यायालय तहसीलदार ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें:
सुहागरात से पहले सजी चिता, दुल्हन लेकर लौटे दूल्हे की चार घंटे बाद मौत; जेब में रह गया गिफ्ट; तस्वीरें
दरअसल, ग्राम तिलावद मैना के रहने वाले हरिओम पटेल ने सोशल मीडिया पर गांव में कोई काम नहीं होने को लेकर एक पोस्ट की थी। इसके बाद एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें विधायक घनश्याम चंद्रवंशी द्वारा बात करने का दावा किया जा रहा है। ऑडियो में हरिओम पिता पूरालाल पटेल से विधायक धनश्याम कहते सुने जा रहे हैं-फेसबुक पर पोस्ट आपने की है, बताओ क्या तकलीफ है? इस पर हरिओम कहता है- तकलीफ के अलावा आपने कुछ नहीं दिया, वोट भर-भरकर लिए, लेकिन कोई काम नहीं हो रहा, सब भाषण में है बस। जवाब में विधायक ने किए जा रहे काम गिनाए, कहा-हरिओम जी, पहले पता करो। यह सब पोस्ट हटाओ। इस पर हरिओम ने कहा-नहीं हटाऊंगा, आपको जो करना है, कर लो।
ये भी पढ़ें:
आयुषी की सातवीं रैंक, रोमिल-ऋषभ ने किया कमाल, MP से इनका भी हुआ चयन; किसे मिला कौन सा स्थान?
ऑडियो वायरल होने के बाद थाना अवंतिपुर बड़ोदिया ने ग्रामीण हरिओम को शांति भंग करने की धाराओं में गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी ने बताया कि ग्राम तिलावद मैना निवासी हरिओम खाती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी कि गांव में काम नहीं हो रहा। इस पर विरोध दर्ज कराते हुए गांव के ही सुमित, संतोष और राजेश ने उससे चर्चा की और बताया कि गांव में टीन शेड स्वीकृत हुआ है, सड़कें भी बननी हैं। इस पर हरिओम ने उनसे अभद्रता की, जिसकी शिकायत पर उसे अभिरक्षा में लेकर तहसीलदार कार्यालय कालापीपल में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें:
IPS की ट्रेनिंग बीच IAS के लिए चयन, आयुषी की 7वीं रैंक, बचपन में छूटा था पिता का साथ; कहानी
मामले को लेकर हरिओम की ओर से भी इसी थाने एक शिकायत आवेदन दिया गया है, जिस पर पुलिस ने जांच की बात कह रही है। वहीं, पुलिस ने बताया कि विधायक की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मामले में कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी की कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं मिली है। वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।