उज्जैन में प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के परिवार के साथ मारपीट की और लड़की को जबरदस्ती अपने साथ ले गए। इस हमले में बेल्ट, लाठी और डंडों का इस्तेमाल किया गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
उज्जैन की गिरिराज रतन कॉलोनी निवासी शुभम मालवीय ने बताया कि उसने शाजापुर के पास एक गांव की रहने वाली लड़की से 11 अप्रैल को उज्जैन के बिजासन माता मंदिर में प्रेम विवाह किया था। इसके बाद 14 अप्रैल को शाजापुर थाना क्षेत्र में लड़की के बयान भी करवा दिए गए थे।
ये भी पढ़ें:
सुहागरात से पहले सजी चिता, दुल्हन लेकर लौटे दूल्हे की चार घंटे बाद मौत; जेब में रह गया गिफ्ट; तस्वीरें
पीड़ित शुभम ने बताया, 14 अप्रैल को मेरी पत्नी के बयान कराने के बाद मैं उसे अपने घर ले आया, लेकिन हमारी शादी से लड़की के घरवाले काफी नाराज थे। वे मुझे रोज फोन कर गालियां देते और जान से मारने की धमकी देते थे। सोमवार शाम लड़की के परिवार वाले मेरे घर पहुंचे और चिल्लाने लगे। जब मेरे पिता दिलीप मालवीय ने उन्हें शांत होकर बैठकर बात करने को कहा, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें:
आयुषी की सातवीं रैंक, रोमिल-ऋषभ ने किया कमाल, MP से इनका भी हुआ चयन; किसे मिला कौन सा स्थान?
शुभम ने बताया, हमारे पास इस पूरी घटना का वीडियो भी है। मेरी मां, चाचा और चाची ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें भी बेल्ट और डंडों से पीटा गया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। हमलावरों ने घर का गेट तोड़ दिया और लड़की को जबरदस्ती अपने साथ ले गए। वीडियो सामने आने के बाद चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।