{"_id":"6807c91ceb21c357a20c96a1","slug":"video-villagers-celebrated-earth-day-in-sindhaura-varanasi-programs-were-held-in-many-schools-2025-04-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"वाराणसी के सिंधौरा में ग्रामीणों ने मनाया पृथ्वी दिवस, कई स्कूलों में हुआ कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी के सिंधौरा में ग्रामीणों ने मनाया पृथ्वी दिवस, कई स्कूलों में हुआ कार्यक्रम
सिंधौरा क्षेत्र में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां बच्चो ने रंगोली बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। गर्थमा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित किया. शिक्षिका पवन शशि ने विकास के साथ-साथ पौधरोपण व जल संरक्षण पर चर्चा की। कहा कि प्रदूषण के कारण पृथ्वी का अस्तित्व संकट में है रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा छह की रानी पलक, कक्षा सात की श्रेया, जिया, आकांक्षा,सहित सभी बच्चों ने कार्यक्रम किए . उधर, गर्थमा, गड़खड़ा सहित कई स्कूलों में भी विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। बच्चे हरे रंग की पोशाक और सिर पर पत्तों का मुकुट लगाकर पहुंचे थे। कुछ बच्चे पत्तों से बनी पोशाक में फलदार और छायादार वृक्ष के रूप में सजकर आये थे। हाथों में पृथ्वी और प्रकृति संरक्षण से जुड़े स्लोगन लिखी तख्तियां थी। विद्यालय में सैंड आर्ट, क्ले आर्ट, स्लोगन राइटिंग, फैंसी ड्रेस, पौधारोपण, कविता वाचन, पोस्टर मेकिंग, वॉल हैंगिंग, पंजा छपाई, रंगोली, चित्रकला और क्विज जैसी प्रतियोगिताएं हुई. दीवारों पर स्लोगन और चित्र बनाये गये थे। बच्चों ने वृक्षों की कटाई रोकने के लिए नाटक भी प्रस्तुत किये।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।