Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Ayodhya News
›
Ayodhya: डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर साधा निशाना, बोले- सपा सरकार में पैसे लेकर और जाति देख कर होती थी पुलिस में भर्ती
{"_id":"68076fe3ea49e090dd0182e0","slug":"video-ayodhya-dapata-saema-na-akhalsha-para-sathha-nashana-bl-sapa-sarakara-ma-pasa-lkara-oura-jata-thakha-kara-hata-tha-palsa-ma-bharata-2025-04-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ayodhya: डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर साधा निशाना, बोले- सपा सरकार में पैसे लेकर और जाति देख कर होती थी पुलिस में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya: डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर साधा निशाना, बोले- सपा सरकार में पैसे लेकर और जाति देख कर होती थी पुलिस में भर्ती
पुलिस भर्ती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से उठाए गए सवाल पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव 2027 का सत्ताधीश बनने का सपना देख रहे थे, उनका स्वप्न चकनाचूर हो गया है, वे बौखला गए हैं। ऐसे में उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार के समय पैसे लेकर और जाति देख कर पुलिस समेत सभी सरकारी भर्तियां की जाती थीं। हमारी सरकार पारदर्शी भर्ती कर रही है। प्रदेश में हर वर्ग का युवा संतुष्ट है। असंतुष्ट अगर कोई है तो वे सिर्फ सपाई हैं।
डिप्टी सीएम मंगलवार को भाजपा की ओर से आयोजित डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे थे। पुलिस लाइन में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर भी निशाना साधा। कहा कि आने वाले चुनाव में न तो टीएमसी को बहुमत मिलेगा और न ही ममता बनर्जी को। तुष्टिकरण की राजनीति की सारी हदें पश्चिम बंगाल की सरकार पार कर चुकी है। दंगाइयों को सत्ता का संरक्षण है। हिंदुओं की हत्याएं की गईं हैं। उनको पलायन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। महिलाओं के साथ अमानवीय अत्याचार हुए हैं, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।
वक्फ संशोधन कानून पर केशव मौर्य ने कहा कि यह देश के 90% मुस्लिमों की भलाई के लिए है। जबसे भाजपा ने इस कानून को लेकर जन जागरण अभियान चलाया है, कांग्रेस और सपा सहित विपक्ष में खलबली मची हुई है। उनको पता है कि जन जागरण हमारा कामयाब रहा तो 2027 में उनको बूथों पर मुस्लिम वोट भी नहीं मिलेगा। मुस्लिम बहुल इलाकों में भी सपा, कांग्रेस व टीएमसी की जगह कमल का फूल ही खिलेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।