कैलाश चौधरी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष जान-बूझकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है, जबकि मोदी सरकार देशहित में काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कॉलोनियां और मॉल बना लिए हैं। जमीनें बढ़ीं लेकिन वक्फ की आय नहीं बढ़ी। आने वाले समय में सारी संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन होगा।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- सिविल सेवाओं में भ्रष्टाचार संघीय राजनीति के लिए हानिकारक
चौधरी ने खड़गे और ओवैसी पर वक्फ जमीन कब्जाने का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60 सालों में वोट बैंक की राजनीति की लेकिन मोदी सरकार ने 11 सालों में गरीबों के हित में ठोस कार्य किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है लेकिन वो सिर्फ ऐसा कहने तक सीमित रही। हम कहते हैं कि देश की संपत्ति पर पहला हक गरीबों का है और जब लुटेरों से संपत्ति वापस ली जाएगी तो तकलीफ उन्हें होगी ही। उन्होंने कहा कि जब भारत 2047 में विकसित देश बनेगा, तभी सभी वर्गों को समान अवसर मिलेगा।
कमलेश प्रजापत एनकाउंटर केस में सीबीआई कोर्ट द्वारा क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार नहीं करने के सवाल पर कैलाश चौधरी ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी हो। कानून अपना काम करेगा।