Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar: Dispute over dumping cow dung took violent turn, 5 people injured in axe attack; 3 women's heads broken
{"_id":"680637a34e8bafd9a50b541b","slug":"a-huge-fight-broke-out-over-dumping-of-cow-dung-alwar-news-c-1-1-noi1339-2858038-2025-04-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: गोबर डालने के विवाद ने लिया हिंसक रूप, कुल्हाड़ी से हमले में पांच लोग घायल; तीन महिलाओं के सिर फटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: गोबर डालने के विवाद ने लिया हिंसक रूप, कुल्हाड़ी से हमले में पांच लोग घायल; तीन महिलाओं के सिर फटे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Mon, 21 Apr 2025 08:12 PM IST
अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित चंद्रपुरा ढीगावड़ा गांव में शुक्रवार को गोबर डालने जैसे मामूली विवाद ने अचानक खतरनाक मोड़ ले लिया। देखते ही देखते कहासुनी ने हिंसक झगड़े का रूप ले लिया और विवाद इतना बढ़ गया कि कुल्हाड़ी तक चल गई। इस हमले में कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अलवर के सामान्य जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, चंद्रपुरा गांव निवासी ओमप्रकाश मीणा के घर के बाहर परिवार की ही कुछ महिलाओं ने पुराने पारिवारिक विवाद के चलते जानबूझकर गोबर डाल दिया। इस पर ओमप्रकाश की मां फूलबाई, धनबाई और भाभी ममता ने विरोध किया। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई। झगड़े के दौरान एक पक्ष के लोगों ने लाठी और धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
इस हमले में तीन महिलाओं के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कुल मिलाकर पांच लोग घायल हुए हैं। हमले में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दो महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है क्योंकि उनके सिर पर कुल्हाड़ी से गहरे घाव लगे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, यह विवाद पूरी तरह से पारिवारिक रंजिश से जुड़ा है जो अब हिंसा में तब्दील हो गया।
गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है। पुलिस फिलहाल हालात पर नजर बनाए हुए है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, इससे पहले भी दोनों पक्षों के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी, लेकिन इस बार मामला जानलेवा हमले तक पहुंच गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।