जैन मंदिर बामनवाड़जी धर्मशाला में रविवार को वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत भाजपा की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित थे। कार्यक्रम में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, विधायक समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साबिर कुरेशी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजपुरोहित ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिम समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, लेकिन उनके विकास के लिए कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड के पास 9.4 लाख एकड़ जमीन है, जिसमें से 8.7 लाख एकड़ उसकी निजी संपत्ति है और इसकी आय करीब 1.2 लाख करोड़ रुपए है। यह धन मुस्लिम समाज की बहनों, छात्रों और जरूरतमंदों की तरक्की में लगना चाहिए था, लेकिन वक्फ कमेटियों द्वारा इसका दुरुपयोग किया गया।
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: भगत की कोठी से दानापुर के बीच समर हॉलिडे वीकली स्पेशल ट्रेन, 23 अप्रैल से शुरू होगा संचालन
राजपुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि मुस्लिम समाज का युवा केवल पंचर की दुकान न चलाए, बल्कि उसका मालिक बने। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड को मिली जमीन पर मदरसे, मस्जिद, हॉस्पिटल और यूनिवर्सिटी बननी चाहिए थी, लेकिन इसकी जगह बड़े मॉल और होटल बनाकर लीज पर दिए गए और घोटाले किए गए।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि कांग्रेस वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुस्लिम समाज को गुमराह कर रही है। पहले भी धारा 370 और तीन तलाक जैसे सुधारों का विरोध किया गया था, लेकिन अब लोग उनकी सच्चाई जान चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर वक्फ बिल की वास्तविकता बताएंगे।
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर संसद में लंबी बहस हुई और दोनों सदनों से इसे पारित किया गया। इसका उद्देश्य गरीब और वंचित मुस्लिमों को सशक्त बनाना है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का उपयोग समाज के विकास के लिए होना चाहिए था, लेकिन इनका दुरुपयोग किया गया। अब मोदी सरकार इस पर अंकुश लगाने जा रही है ताकि हर जरूरतमंद को उसका हक मिल सके।
ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: महिला की बेरहमी से हत्या, दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूटे; पूरे इलाके में दहशत
कार्यक्रम का संचालन वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के जिला संयोजक नारायण देवासी ने किया। भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि अब प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।