{"_id":"68065dbfcd7852a7d4031e2b","slug":"video-police-arrived-after-a-fight-at-a-wedding-ceremony-in-sonbhadra-ruckus-after-juice-ran-out-2025-04-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनभद्र के शादी समारोह में मारपीट के बाद पहुंची पुलिस, जूस खत्म होने पर हंगामा, शांतिभंग में छह का चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनभद्र के शादी समारोह में मारपीट के बाद पहुंची पुलिस, जूस खत्म होने पर हंगामा, शांतिभंग में छह का चालान
नगर स्थित एक होटल में रविवार की रात आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बराती और कैटरिंग स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची ओबरा पुलिस ने दोनों पक्षों से लोगों को थाने ले आई। पुलिस ने शांति भंग में 06 लोगों का चालान कर दिया।
रविवार की रात ओबरा के भलुआ टोला स्थित होटल में भवनाथपुर झारखंड से बरात आई थी। लड़की पक्ष वाले कोन बरवाडीह के निवासी हैं। रात में देरी से पहुंचे बरातियों ने जब शादी में लगे जूस काउंटर पर जूस की मांग की तो काउंटर संचालक ने समय का हवाला देते हुए मना कर दिया। इसके बाद बराती पक्ष और जूस काउंटर संचालक के बीच तीखी बहस हुई। बरातियों ने कैटरिंग स्टाफ की शिकायत होटल के मैनेजर से की। होटल के मैनेजर ने बरातियों की मांग को पूरा करने के लिए कैटरिंग स्टाफ से कहा गया तो नशे में धुत कैटरिंग स्टाफ मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद काफी देर तक असहज स्थिति बनी रही और जमकर लाठी डंडे चले। सोमवार की भोर में होटल मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस मारपीट कर रहे लोगों को बैठाकर थाने ले गई। पुलिस ने 06 लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया। ओबरा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों ने सुलह समझौता कर लिया है। हालांकि श्याम जी सोनू, प्रभु निवासी सेक्टर 08, सालिम कुमार निवासी शारदा मंदिर, अनिल निवासी बिल्ली स्कूल, कुलदीप निवासी चोपन रोड, संतोष कुमार निवासी चूड़ी गली का चालान शांति भंग में कर दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।