राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान में निवेश के नए अवसरों और राज्य सरकार के दो वर्ष के सफल कार्यकाल पर प्रकाश डाला। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थान दिवस मनाया गया, जिसमें देश-विदेश में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों ने पूरी दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रवासी राजस्थानी अपनी मातृभूमि राजस्थान लौटें और यहां निवेश करें।
दिया कुमारी ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के निवेश से प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण है और यहां विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षों में कई नई नीतियां लागू की हैं, जिससे प्रदेश के विकास को नई गति मिली है। उपमुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के परिश्रम से राजस्थान तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि विकसित भारत–2047 के लक्ष्य में विकसित राजस्थान की अहम भूमिका होगी।
ये भी पढ़ें: Kota News: पुलिस ने 12.21 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ जलाए, जांच में लापरवाही पर एसएचओ लाइन हाजिर
पाली जाने का कार्यक्रम
जोधपुर एयरपोर्ट से उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पाली के लिए रवाना हुईं। पाली में वे एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगी, जिसके बाद उनका जयपुर लौटने का कार्यक्रम है। उपमुख्यमंत्री के जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेता हनुमान सिंह खांगटा, घनश्याम गौरव जैन, ओम प्रकाश दहिया, कमलेश चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, शिवकुमार ग्वाला सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।