Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jodhpur News
›
Jodhpur News: First phase of SIR completed in district, draft voter list released, 2.57 lakh names deleted
{"_id":"69415e36eaa322218d071ffa","slug":"district-collector-gave-information-regarding-sir-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3740757-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jodhpur News: जिले में एसआईआर का पहला चरण पूरा, ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, 2 लाख 57 हजार नाम कटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jodhpur News: जिले में एसआईआर का पहला चरण पूरा, ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, 2 लाख 57 हजार नाम कटे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: जोधपुर ब्यूरो Updated Tue, 16 Dec 2025 08:12 PM IST
Link Copied
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में एसआईआर का प्रथम चरण पूरा हो गया है। मंगलवार को जिले की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने प्रेस को इसकी विस्तृत जानकारी दी।
कलेक्टर ने बताया कि SIR से पहले जिले में कुल 23 लाख 1 हजार 352 मतदाता पंजीकृत थे। वर्तमान में 20 लाख 43 हजार 521 मतदाताओं ने अपने फॉर्म जमा कराए हैं। इनमें से 19 लाख 86 हजार 758 मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो चुकी है, जबकि 56 हजार 763 मतदाताओं की मैपिंग अभी शेष है।
2.57 लाख मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची से हटे
SIR प्रक्रिया के दौरान 2 लाख 57 हजार 831 मतदाताओं के फॉर्म जमा नहीं हो पाए, जिसके चलते उनके नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। इनमें 44 हजार 66 मृत मतदाता, 1 लाख 44 हजार 548 स्थायी रूप से स्थानांतरित, 38 हजार 103 अनुपस्थित, 30 हजार 64 एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत और 1 हजार 50 अन्य श्रेणी में शामिल हैं।
सरदारपुरा विधानसभा में सबसे अधिक कटौती
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में सबसे अधिक नाम हटाए गए हैं। यहां कुल 2 लाख 69 हजार 547 मतदाता थे। इनमें से 2 लाख 12 हजार 765 मतदाताओं के फॉर्म प्राप्त हुए। 2 लाख 4 हजार 550 नामों की मैपिंग पूरी हो चुकी है, जबकि 8 हजार 215 नामों की मैपिंग शेष है। सरदारपुरा में कुल 56 हजार 809 मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट रोल से हटाए गए हैं।
ओसियां विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 75 हजार 986 मतदाता थे। यहां 2 लाख 62 हजार 715 मतदाताओं के फॉर्म जमा हुए। 2 लाख 61 हजार 107 नामों की मैपिंग पूरी हो चुकी है, जबकि 1 हजार 608 की मैपिंग बाकी है। केवल 13 हजार 271 मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची से हटे, जो जिले में सबसे कम हैं।
जिला कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की गई है। जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति सही पाए जाने पर नाम पुनः मतदाता सूची में जोड़ दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम 2002 की एसआईआर सूची से मैप नहीं हो पाए हैं, उन्हें दस्तावेज प्रस्तुत कर मैपिंग करानी होगी। ऐसा नहीं करने पर उनके नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे।
कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि 2002 के बाद नागरिकता प्राप्त करने वाले पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जिन्हें नागरिकता नहीं मिली है, उनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे। गौरतलब है कि जिले में लगभग 6 हजार पाक विस्थापित निवासरत हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।