{"_id":"69411775a811114eb508b35b","slug":"video-the-administration-has-made-a-plan-to-attract-tourists-in-nainital-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nainital: सैलानियों को लुभाने के लिए प्रशासन ने बनाया प्लान, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पांच दिवसीय होगा विंटर कार्निवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital: सैलानियों को लुभाने के लिए प्रशासन ने बनाया प्लान, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पांच दिवसीय होगा विंटर कार्निवाल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सैलानियों को लुभाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने फरवरी तक की कार्ययोजना तैयार कर ली है ताकि ऑफ सीजन में भी नैनीताल जिले में पर्यटक पहुंच सकें। इस संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम विवेक राय ने पत्रकार वार्ता की। एडीएम राय ने बताया कि 22 से 26 दिसंबर तक विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन नैनीताल के कैंची तक ट्रैकिंग कराई जाएगी। 23 से 25 दिसंबर तक मल्लीताल मैदान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, फिल्मी सितारों और उत्तराखंड के स्थानीय कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। 26 दिसंबर को फूड फेस्टिवल में कुमाऊंनी व्यंजनों को परोसा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद नववर्ष में होने वाले वाहनों के दबाव के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है। होम स्टे के माध्यम से हाउस ऑफ हिमालयाज और महिलाओं की ओर से बनाए गए स्थानीय उत्पादों को पर्यटकों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। यहां एसडीएम नवाजिश खालिक, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।