{"_id":"68065dabcc6593330b0e0232","slug":"video-demonstration-of-god-community-in-ballia-mass-arrests-under-jail-bharo-andolan-2025-04-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"बलिया में गोड़ समाज का प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन के तहत दी सामुहिक गिरफ्तारी, जाति प्रमाण पत्र की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलिया में गोड़ समाज का प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन के तहत दी सामुहिक गिरफ्तारी, जाति प्रमाण पत्र की मांग
ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर गोंड समुदाय के लोगों ने जेल भरो आंदोलन के तहत हजारों की संख्या में सामूहिक गिरफ्तारी दी। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में कई थानों की पुलिस भी मौजूद रहे।जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर गोंड समाज के लोगों ने जैसे ही धरनास्थल से निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय की ओर जा रहे थे। तब तक नगर मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा, सीओ सिटी श्यामकांत, शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने तहसील गेट पर ही रोकने का प्रयास किया। इसके बाद भी गोंड समाज के लोगों ने कुछ और आगे बढ़कर धरना पर बैठ गए। इस दौरान गोंड समाज के लोगों ने सामुहिक गिरफ्तारी दी। जिसके बाद शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने निजी मुचलके पर सभी को रिहा कर दिया। जेल भरो आंदोलन को पूर्वांचल संघर्ष समिति के संयोजक टीडी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने समर्थन करते हुए कहा कि इस वर्ष महाविद्यालयों के सभी वर्ग के छात्रों की छात्रवृति नहीं दी गई। नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि आंदोलन के अगले क्रम में छात्र कर्फ्यू बलिया बंद का भी आह्वान किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। आगसा के संरक्षक अरविंद गोंडवाना एवं अध्यक्ष मनोज शाह ने संयुक्त रूप से कहा कि जब से वर्तमान जिलाधिकारी आएं है तब से ही गोंड जाति प्रमाण-पत्र जारी होना बंद हो गया है। आजादी के पूर्व के सभी अभिलेखों में स्पष्ट रूप से गोंड अंकित है। इसके बावजूद भी गोंड की जाति बदलने की साज़िश षडयंत्र की जा रही है, जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। भाकपा माले नेता लक्ष्मण यादव एवं आप के जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत, सुरेश शाह, गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष हरिहर गोंड, हरिंद्र गोंड, सुमेर गोंड, ओमप्रकाश गोंड, संजय गोंड, बच्चालाल गोंड, रामनिवास गोंड, हर्ष नारायण ठाकुर, दीपू गोंड, पिंकू गोंड, अशोक गोंड, अलगू गोंड, रघुनाथ गोंड आदि रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।