शहर की विवेकानंद नगर स्कीम-04, वार्ड 34 की महिलाओं ने वर्षों से जारी पेयजल संकट की समस्या को लेकर सुबह-सवेरे बड़ी संख्या में जलदाय विभाग के कालाकुआं स्थित कार्यालय पहुंचीं और अधिकारियों को इलाके में चार साल से जारी पानी की समस्या से अवगत कराया। महिलाओं का कहना है कि नियमित जल आपूर्ति ना होने के कारण उन्हें गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर रोज मजबूरी में टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं और कई बार मोहल्ले से दूर स्थित टंकियों से बर्तनों में पानी भरकर लाना पड़ता है।
स्थानीय निवासी बीना शर्मा ने बताया कि विभाग को कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें दी जा चुकी हैं लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं मधु यादव ने कहा कि कलेक्टर सहित कई उच्च अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत कराया गया है परन्तु अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि इलाके में हर रोज पानी के टैंकर तो आ रहे हैं लेकिन इन टैंकरों में पानी आखिर कहां से आ रहा है, इसका किसी के पास जवाब नहीं है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर उबाल पर आएगा पारा, मौसम विभाग ने दी 26 से जबरदस्त लू की चेतावनी
इस सबसे बड़ी बात तो यह है कि खुद जलदाय विभाग का इलाका कालाकुआं भी जलसंकट से जूझ रहा है। यहां पिछले कई दिनों से मोटर खराब पड़ी है, जिसे अभी तक ठीक नहीं कराया गया। नतीजतन अब यहां भी लोग टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे पूरे शहर में पानी की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। विभागीय अधिकारी न सिर्फ समाधान से दूर हैं, बल्कि दफ्तरों से भी नदारद रहते हैं, ऐसे में जनता की नाराजगी बढ़ती जा रही है।