Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Ballia News
›
Dharna to stop the construction of Greenfield Expressway in Ballia villagers agreed on the assurance of SDM
{"_id":"6807a9e6f0b85f33c502af3a","slug":"video-dharna-to-stop-the-construction-of-greenfield-expressway-in-ballia-villagers-agreed-on-the-assurance-of-sdm-2025-04-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"बलिया में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण को रोकने के लिए धरना, एसडीएम के आश्वासन पर माने ग्रामीणों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलिया में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण को रोकने के लिए धरना, एसडीएम के आश्वासन पर माने ग्रामीणों
दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ खास गांव के बीचों बीच निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को रोकने के लिए नाराज ग्रामीण मंगलवार को तीसरे दिन भी धरना दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर आत्रेय मिश्रा ने समस्याओं का निदान करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
इसके पूर्व धरनारत ग्रामीणों का आरोप था कि हमारे गांव के बीचो-बीच से होकर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। गांव के लोगों की लगभग 98 फ़ीसदी जमीन कृषि योग्य तथा लगभग 40 फ़ीसदी जमीन आबादी की है, जो ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के उस पार है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए दो किलोमीटर दूरी तय करना पड़ेगा। साथ ही आसपास के दर्जनों गांव के लोगों का इसी मार्ग से कृषि कार्य के लिए आना जाना है, जिससे उनकी खेती पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। सड़क के दो भागों में बढ़ जाने से लगभग 25 हजार से अधिक आबादी के लोगों का जीवन काला पानी की सजा के समान हो जाएगा। सड़क को बंद कर देने से किसानों को भुखमरी से मारना पड़ेगा। धरने पर बैठीं महिलाओं ने एसडीम से न्याय की मांग की। वार्ता के पश्चात एसडीएम आत्रेय मिश्रा ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग अवश्य पूरी की जाएगी। उन्होंने पूरे गांव का भ्रमण करते हुए सभी पीड़ितों की बात सुनी तथा समस्या को देखकर निदान दिलाने का भी आश्वासन दिलाया। इस मौके पर एनएचएआई से श्रीराम सिंह, डीके सिंह, दुबहर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, हल्दी थाना अध्यक्ष विश्वदीप सिंह, बलराम यादव, हरिमोहन यादव, सर्वजीत कुमार यादव, भीम सिंह, मदन सहनी, लकी सिंह, राजू पासवान, रघुनाथ यादव, अरविंद यादव आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।