{"_id":"680753c9d06afd36280d22f3","slug":"people-of-ward-42-including-women-reached-the-mini-secretariat-for-water-alwar-news-c-1-1-noi1339-2861139-2025-04-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar: शहर में भीषण गर्मी से पानी संकट गहराया, रोजाना लोग मिनी सचिवालय और जलदाय विभाग पहुंच कर रहे प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar: शहर में भीषण गर्मी से पानी संकट गहराया, रोजाना लोग मिनी सचिवालय और जलदाय विभाग पहुंच कर रहे प्रदर्शन
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Tue, 22 Apr 2025 08:20 PM IST
Link Copied
अलवर शहर में भीषण गर्मी से पानी संकट गहरा गया है। हर दिन लोग मिनी सचिवालय अथवा जलदाय विभाग के दफ्तर पर पहुंच रहे हैं और धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। सरकार ईआरसीपी और सिलीसेढ़ से पानी लाने का ढोल भी पीट रही है। लेकिन फिलहाल तो पानी लोगों को नहीं मिल रहा और न ही पानी मिलने की कोई उम्मीद ही दिखाई दे रही है।
अलवर शहर में बढ़ती गर्मी के चलते पानी की समस्या अब चरम पर पहुंच गई है। वार्ड-42 समेत कई इलाकों में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने मिनी सचिवालय के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महिलाओं और पुरुषों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। इनमें महिलाए भी बड़ी संख्या में शामिल थीं।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्हें पिछले कई वर्षों से पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वार्ड-42 के पार्षद रिंकू ने बताया कि वे पिछले पांच वर्षों से लगातार जलदाय विभाग को अवगत करवा रहे हैं। लेकिन विभाग केवल आश्वासन देकर चुप बैठ जाता है।
उन्होंने बताया कि वार्ड में 10,000 से अधिक की आबादी है। लेकिन केवल एक बोरिंग से पानी की आपूर्ति की जा रही है, जो नाकाफी है। स्थानीय लोगों ने जल्द समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पानी की समस्या ने शहरवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है।
हालात यह हो गए कि हर दिन किसी न किसी इलाके से लोग पहुंच कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।अखेपुरा कच्ची बस्ती ओर मोहल्ला रंगभरियां तथा सक्का पाडी की महिलाएं भी आये दिन पानी को लेकर आंदोलन कर रही हैं। यदि यही स्थिति रही तो लोग जलदाय विभाग के अधिकारियों का घरों से निकलना दूभर कर देंगे, क्योंकि पानी वे दे नहीं पाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।