Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
24000 liters of illegal liquor seized from 7 police stations destroyed, bulldozer ran on liquor worth 50 lakhs
{"_id":"6807925ff7041f34a90756bd","slug":"24000-liters-of-illegal-liquor-seized-from-7-police-stations-destroyed-bulldozer-ran-on-liquor-worth-50-lakhs-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2861668-2025-04-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: उज्जैन में 50 लाख रुपये की 24000 लीटर अवैध शराब नष्ट, सड़क पर बोतलें रख चालाया गया बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: उज्जैन में 50 लाख रुपये की 24000 लीटर अवैध शराब नष्ट, सड़क पर बोतलें रख चालाया गया बुलडोजर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Tue, 22 Apr 2025 11:17 PM IST
उज्जैन में अपराध नियंत्रण और अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के तहत प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 24,000 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया। यह शराब विभिन्न थानों पर वर्षों से जब्त पड़ी थी, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रशासन की यह कार्रवाई न सिर्फ एक कड़ा संदेश देने वाली है, बल्कि थानों में वर्षों से जमा पड़ी शराब के कारण हो रही अव्यवस्था को भी खत्म करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
नष्टीकरण की यह कार्रवाई उज्जैन शहर के रणकेश्वर ट्रेंचिंग ग्राउंड क्षेत्र में की गई, जहां 7 थानों पर वर्षों से जब्त शराब को एकत्रित कर बुलडोजर से नष्ट किया गया। शराब को पहले बोतलों से बाहर निकाला गया, फिर जेसीबी की मदद से बोतलों को कुचलकर नष्ट किया गया। इस पूरी प्रक्रिया को देखने के लिए बड़ी संख्या में अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
इस कार्रवाई का नेतृत्व एसपी प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि मौके पर आबकारी और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। बताया जाता है कि प्रशासन की यह कार्रवाई मासिक अपराध समीक्षा बैठक के बाद तेज़ हुई। बैठक में यह तथ्य सामने आया था कि थानों के मालखानों में वर्षों से विभिन्न प्रकरणों में जब्त की गई शराब पड़ी है, जिससे विभागीय कार्यों में रुकावट आ रही है। कई थानों के कक्षों में शराब की पेटियां भरने के कारण न तो वे कमरे उपयोग में आ पा रहे थे और न ही रिकॉर्ड सुरक्षित रह पा रहा था।
ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक संयुक्त टीम बनाई गई, जिसमें पुलिस, आबकारी और राजस्व विभाग शामिल रहे। यह नष्टीकरण केवल कानूनी औपचारिकता नहीं, बल्कि एक बड़ी प्रतीकात्मक कार्रवाई भी थी, जो बताती है कि प्रशासन अवैध शराब कारोबार के खिलाफ गंभीर है और इस दिशा में ठोस कदम उठा रहा है। वहीं, यह भी साफ संकेत है कि थानों में जब्त सामग्री का व्यवस्थित प्रबंधन अब प्राथमिकता में है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 107 प्रकरणों की 24 हजार लीटर शराब को आज नष्ट किया गया। इसमें अंग्रेजी और देसी, सभी तरह की मिक्स शराब शामिल है। यह शराब कई वर्षों से विभिन्न थानों में जब्त कर रखी गई थी। थानों में जगह की कमी, साफ-सफाई की स्थिति को देखते हुए और शराबबंदी को लेकर अवैध शराब को नष्ट करने की यह कार्रवाई की गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।