नागदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान के बाहर खड़े होकर दो फायर किए। इस फायरिंग के दौरान गोली कांच को फोड़कर घर के अंदर दीवार में जा धंसी। घर वाले फायरिंग की आवाज सुनकर बाहर आते और कुछ समझ पाए, इसके पहले ही बदमाश घटना को अंजाम देकर भाग गए थे। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन अभी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
मामला इस प्रकार है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले घनश्याम तंवर के मकान पर दो लोग नकाब पहनकर पहुंचे थे। उन्होंने उनके दरवाजे पर खड़े होकर फायरिंग कर दी। फायर करने वाले व्यक्ति ने दो बार गोलियां चलाई, जिसमें यह गोली खिड़की के कांच को फोड़ते हुए घर की दीवार में जा धंसी। घटना सुबह 5 बजे की थी, इसीलिए घर के सभी लोग सो रहे थे। इस घटना के बाद घनश्याम के बेटे बहादुर ने पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
मम्मी ने आवाज लगाई मैं आता तब तक भाग गए थे बदमाश
इस मामले में जानकारी देता हुआ बहादुर सिंह ने बताया कि घटना सुबह 5 बजे की है। उस समय घर पर सभी लोग सो रहे थे अचानक फायरिंग होने से मम्मी घबरा गई, जिस कमरे में फायरिंग की गई थी, वहां पर मम्मी और पापा दोनों सोए हुए थे। फायरिंग होने से मम्मी ने पापा को तुरंत खिड़की के पास से हटाया और मुझे जगाने आ गई मैं बदमाशों को देखता या और कुछ कर पाता इसके पहले ही वह भाग गए थे।
पढ़ें: सामने खड़ी थी 108 एंबुलेंस, चिकित्सकों ने देने से कर दिया मना...तड़प कर हो गई मरीज की मौत; आरोप
फुटेज में दिखे हमलावर
घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं। यह हमलावर कौन है, यह तो अभी जानकारी नहीं लग पाई है, लेकिन घनश्याम तंवर के बेटे बहादुर ने कुछ लोगों पर शंका जाहिर की है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि पिछले साल उनके परिवार का किसी से विवाद हो गया था, फिर इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी और इसी मामले में दोनों पक्षों को जेल भी जाना पड़ा था संभव था उन्हीं लोगों ने घर पर यह फायरिंग की होगी।
ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता है फरियादी
बताया जाता है कि घनश्याम तंवर के दो बेटे हैं। ये ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं, कुछ समय पहले घनश्याम को पैरालिसिस आ गया था। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई इस घटना के बाद क्षेत्रवासी दहशत में है किसी को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किस ने वार्ड में यह जानलेवा हमला किया गया।
हर पहलू पर की जा रही है जांच : एडिशनल एसपी
ग्रामीण एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है। पूरा मामला गोली चलाने से संबंधित है, इसीलिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के साथ ही हम हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं।