शाजापुर जिले में रविवार सुबह करीब 11 बजे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक होटल के बाहर खड़ी यात्री बस में अचानक आग लग गई। उस समय बस में 56 यात्री और तीन स्टाफ सदस्य सवार थे, लेकिन सौभाग्य से सभी यात्री चाय-नाश्ते के लिए होटल में उतरे हुए थे। बस में सो रहे एक यात्री को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जो मामूली रूप से झुलसा है।
ये भी पढ़ें-
मंदसौर में 10 लोगों की जान लेने वाले हादसे की असल वजह आई सामने, घायल ने बताई आंखोंदेखी
आग की सूचना मिलते ही शाजापुर यातायात पुलिस, लालघाटी थाना पुलिस और शाजापुर नगर पालिका की दो दमकलें मौके पर पहुंचीं। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। चूंकि घटनास्थल उज्जैन जिले के तराना थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए तराना थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और यात्रियों व स्टाफ से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। प्रारंभिक जांच में बस के टायर और अन्य सामान में विस्फोट के कारण आग लगने की बात सामने आई है। विस्फोट इतना जोरदार था कि ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखाई दीं।
ये भी पढ़ें-
मंदसौर में बाइक से टकराकर कुएं में गिरी कार, दस लोगों की मौत, बचाने उतरे शख्स ने भी दम तोड़ा
घटना के समय यात्रियों और आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यात्रियों ने बताया कि चाय-नाश्ते के दौरान अचानक शोर मचा और जब उन्होंने मुड़कर देखा तो बस से आग की चिंगारियां निकल रही थीं। कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के चलते कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ।
आगजनी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वैकल्पिक साधन तुरंत उपलब्ध न होने के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में बड़ा नुकसान टलने से राहत की बात रही, हालांकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।