मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा के रामपुरा गांव पहुंचे और यहां आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सहित कई संत कथावाचक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर सबसे पहले अपने हाथों से दूल्हा दुल्हन पर पुष्प वर्षा की। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन के इस कार्यक्रम में 1247 जोड़ों का विवाह हुआ, जिसमें 1133 हिन्दू रीति रिवाज और मुस्लिम समाज के 114 निकाह भी हुए।
ये भी पढ़ें-
धार के उमरबन में 2123 जोड़ों का सामूहिक विवाह, मुख्यमंत्री ने दी जिले को करोड़ों की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के दुश्मनों से बराबरी से टक्कर ले रहे हैं और देश के दुश्मनों को आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने में भारत सक्षम हैं। पूरी दुनिया का समर्थन मोदी जी के साथ है, हमने सरकार चलाने के दौरान समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा है। किसानों से 2600 क्विंटल रुपए में हमारी सरकार गेहूं खरीद रही है। किसानों को पांच रुपये में बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है। शाजापुर जिले को भी नदी जोड़ो अभियान के तहत चम्बल कालीसिंध लिंक योजना से जोड़ा गया। बाबा महाकाल की नगरी में 2028 में सिंहस्थ आने वाला है और उज्जैन को धार्मिक दृष्टि से स्थायी सिंहस्थ नगरी बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने मंच से सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए 49 हजार की राशि के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए। कार्यक्रम को प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी संबोधित किया।
ये भी पढ़ें-
शिवपुरी में हो रहा था बाल विवाह, प्रशासन की टीम पहुंची, रुकवाई 16 वर्षीय बालिका की शादी
संतों ने भी दिया आशीर्वाद
सामूहिक विवाह सम्मेलन में सन्त भी शामिल रहे। अन्तर्राष्ट्रीय कथावाचक पण्डित प्रदीप मिश्रा के साथ ही संतश्री कल्याणदास महाराज, महामण्डलेश्वर श्यामदास महाराज, महामण्डलेश्वर रामगिरी महाराज, रघुनाथदास महाराज, विष्णुपुरी महाराज भी सम्मेलन में पहुंचे और जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
शाजापुर के आयोजन में शामिल दूल्हा दुल्हन
कार्यक्रम का शुभारंभ करते सीएम