सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP News: लाडली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर कर बोले सीएम-अगले महीने से देंगे 1500 रुपए, श्योपुर को सौगातें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्योपुर Published by: दिनेश शर्मा Updated Sun, 12 Oct 2025 07:55 PM IST
सार

सीएम ने कहा कि बहनों के लिए हमारी सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। ये आपका प्रेम ही है, जिससे मुझे आपकी खुशहाली के लिए सतत कार्य करने की ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि आज के बाद से मतलब आने वाली किस्त 1500 रुपए की होगी।

विज्ञापन
MP News: Sheopur gets development gifts, CM says sisters will now get Rs 1500 per month
सीएम मोहन यादव ने बहनों को अगले महीने से 1500 रुपये देने की बात कही है। - फोटो : सोशल मीडिया
श्योपुर से लाड़ली बहना योजना की एक करोड़ 27 लाख महिलाओं के खातों में 1541 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज के बाद से मतलब आने वाली किस्त 1500 रुपए की होगी।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को श्योपुर में कहा कि राज्य सरकार बहनों की खुशहाली और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने घोषणा की कि दीपावली और भाईदूज के अवसर पर ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी। अब आगे बहनों को बढ़ी हुई राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख से अधिक बहनों के खातों में 29वीं किस्त के रूप में 1541 करोड़ रुपये का अंतरण किया। सीएम ने कहा कि बहनों के लिए हमारी सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। ये आपका प्रेम ही है, जिससे मुझे आपकी खुशहाली के लिए सतत कार्य करने की ऊर्जा मिलती है। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 532 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही श्योपुर जिले के पर्यटन पर केंद्रित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।

ये भी पढ़ेें- दवा सुरक्षा को लेकर सख्त हुई एमपी सरकार, कफ सिरप निर्माताओं की होगी जांच, संदिग्ध उत्पादों पर नजर
 
Trending Videos
MP News: Sheopur gets development gifts, CM says sisters will now get Rs 1500 per month
सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनों का पुष्पवर्षा की। - फोटो : सोशल मीडिया
कृषि क्षेत्र में श्योपुर की नई पहचान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आने वाले समय में श्योपुर अंचल कृषि उत्पादन के मामले में पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों को भी पीछे छोड़ देगा। उन्होंने बताया कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना के क्रियान्वयन से यहां के किसानों को सिंचाई और जल संसाधन की स्थायी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अन्नदाताओं के हितों की रक्षा के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है और बोनस योजना के साथ भावांतर भुगतान योजना को भी प्रभावी रूप से लागू किया गया है।

मेडिकल कॉलेज और ब्रॉड गेज रेल लाइन से खुलेगा विकास का नया अध्याय
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्योपुर को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने से स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में बड़ा परिवर्तन आएगा। उन्होंने बताया कि 1956 में प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि आज यह संख्या बढ़कर 32 हो गई है। पिछले एक वर्ष में 8 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि श्योपुर में नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज भी खोले जाएंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रॉड गेज रेल लाइन बनने से श्योपुर और आसपास के इलाकों का संपर्क बेहतर होगा और क्षेत्रीय व्यापार को नई गति मिलेगी।

ये भी पढ़ेें- इंदौर में निकली भावांतर धन्यवाद ट्रैक्टर रैली, सीएम ने कहा- किसानों की खुशहाली हमारी प्राथमिकता

 
विज्ञापन
विज्ञापन
MP News: Sheopur gets development gifts, CM says sisters will now get Rs 1500 per month
सीएम मोहन यादव ने बटन दबाकर बहनों के खातों में लाडली बहना योजना की 29वीं किश्त ट्रांसफर की। - फोटो : सोशल मीडिया
चीतों की वापसी से बढ़ा पर्यटन और रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अफ्रीकी चीतों की पुनर्वापसी संभव हुई। इससे श्योपुर के पर्यटन को नई पहचान मिली है। डॉ. यादव ने कहा कि पर्यटन के जरिये ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में भोपाल में हुए मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट में निवेशकों ने पर्यटन क्षेत्र में राज्य की अपार संभावनाओं में गहरी रुचि दिखाई है।

पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना बनेगी वरदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना न केवल श्योपुर बल्कि आसपास के जिलों की कृषि व्यवस्था को भी नया जीवन देगी। उन्होंने किसानों से कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में अपनी भूमि न बेचें, क्योंकि आने वाले समय में यह भूमि कई गुना मूल्यवान होगी।

ये भी पढ़ेें- CS ने मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट के बी2बी इवेंट और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

 
MP News: Sheopur gets development gifts, CM says sisters will now get Rs 1500 per month
श्योपुर में सीएम मोहन यादव का जोरदार स्वागत किया गया। - फोटो : सोशल मीडिया
लघु उद्योगों से बढ़ेगा स्थानीय रोजगार
डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार एमएसएमई सेक्टर को प्रोत्साहित कर रही है। श्योपुर में दाल मिल और चावल मिल की स्थापना की जा रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने श्योपुर नगर के सौंदर्यीकरण, ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण और सीप व कदवाल नदी घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए कार्यों को स्वीकृति दी।

श्योपुर को मिली नई परियोजनाओं की सौगातें
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ढोढर में सांदीपनि विद्यालय का निर्माण, सलापुरा से मातासूला तक सड़क का निर्माण, ढोढर के हायर सेकेंडरी स्कूल में गणित और विज्ञान की कक्षाओं की शुरुआत तथा गुप्तेश्वर, सोनेश्वर, पंडित घाट और जाति घाट जैसे घाटों के सौंदर्यीकरण के कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे।

जनता ने किया अभूतपूर्व स्वागत
श्योपुर आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। नागरिकों ने पुष्पवर्षा, मालाओं और जयकारों से उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि श्योपुर के विकास में जनता की सहभागिता सबसे बड़ी ताकत है और प्रदेश सरकार इस क्षेत्र की प्रगति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। 
विज्ञापन
MP News: Sheopur gets development gifts, CM says sisters will now get Rs 1500 per month
लोगों के जेब कटे
सीएम डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला मंत्री सतीश समाधिया समेत करीब 25 लोगों की जेब कट गई।जेबकतरों ने इन लोगों से करीब 2 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी उड़ाई।जेब काटने की की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दिख रहा है कि एक दो बच्चे भीड़ में घुसकर जेब काट रहे हैं। इसमें दीपक सिंघल बालाजी, डॉ. विष्णु गर्ग और विनोद मित्तल की जेब से पर्स और रुपए निकालते दिख रहा है।कोतवाली में रात में लोगों जाकर इसकी शिकायत की है।पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

हलगांवड़ा के रहने वाले वंशीलाल बैरवा ने कोतवाली में शिकायत की है।इसमें बताया कि वह अपने मौसी के लड़के मोहन बैरवा और भांजे शंभूलाल बैरवा के साथ भैंस खरीद के लिए रुपए देने श्योपुर आया था। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम देखने जय स्तंभ के पास खड़ा था।इसी दौरान जेब से 30 हजार रुपए चोरी हो गए। वंशीलाल ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन उसने रुपए अपने साथी को थमा दिए, जो भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया।

वहीं अन्य लोगों ने जेब काटते हुए तीन संदिग्धों को पकड़ लिया।पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मंगल पिता सूरज बावरिया निवासी सवाई माधौपुर, मुरली पिता नंदलाल बावरिया निवासी भरतपुर और राजा पिता सुरेश जाटव निवासी मुरैना बताए गए हैं।प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने साथियों के साथ मिलकर भीड़ के बीच कई लोगों की जेब काटी थीं।पुलिस ने तीनों आरोपियों से 85 हजार रुपए जब्त किए हैं।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed