सब्सक्राइब करें

सबसे सस्ती लग्जरी SUV है MG Hector, बेस वेरियंट में मिलते हैं 'टॉप' फीचर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Harendra Chaudhary Updated Fri, 28 Jun 2019 05:24 PM IST
विज्ञापन
tata harrier vs jeep compass vs xuv500 rival MG hector is most cheapest suv in india
1 of 6
MG Hector Launch India - फोटो : MG
loader
एमजी मोटर्स ने अपनी पहली कार एमजी हेक्टर लॉन्च कर दी है। हेक्टर को जिस कीमत पर लॉन्च किया गया है, उससे उस सेगमेंट की कई कार कंपनियों में बैचेनी शुरू हो गई है। एमजी ने इस कार को 12.18 लाख की कीमत में लॉन्च किया है, वहीं हेक्टर को अभी तक 10 हजार से ज्यादा बुकिंग भी मिल चुकी हैं। हेक्टर का मुकाबला हैरियर, कंपास, XUV500 और क्रेटा से है। वहीं अगर आप एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो एक बार इन सभी की कीमतों को कंपैरिजन जरूर कर लें...
 
Trending Videos

बेस वेरियंट सबसे सस्ता

tata harrier vs jeep compass vs xuv500 rival MG hector is most cheapest suv in india
2 of 6
MG Hector Red Front - फोटो : File
Baojun 530 पर बेस्ड एमजी हेक्टर अपने सेगमेंट की पहली इंटरनेट कनेक्टेड 5जी एसयूवी है। हेक्टर की बुकिंग इस महीने की शुरुआत में चालू हुई थी और मात्र 50 हजार देकर इसे बुक कराया जा सकता है। खुद कंपनी का कहना है कि हेक्टर की बुकिंग्स 10 हजार से ऊपर पहुंच चुकी हैं। वहीं अगर टाटा हैरियर, जीप कंपास XUV500और क्रेटा से तुलना करें, तो इसका बेस वेरियंट सबसे सस्ता है।
 
विज्ञापन

पेट्रोल वेरियंट 1 लाख रुपये सस्ता

tata harrier vs jeep compass vs xuv500 rival MG hector is most cheapest suv in india
3 of 6
MG Hector Front
टाटा हैरियर के मुकाबले एमजी हेक्टर का पेट्रोल वेरियंट 1 लाख रुपये सस्ता है, वहीं हैरियर को केवल डीजल इंजन साथ ही लॉन्च किया गया है। वहीं हेक्टर डीजल की कीमतें टाटा हैरियर के आसपास ही हैं। वहीं हेक्टर पर कंपनी 5 साल की अनलिमिटेड वारंटी, 5 साल तक फ्री रोड साइड असिस्टेंस और 5 साल तक सर्विस के दौरान लेबर चार्जेज फ्री होंगे। हेक्टर को कंपनी ने 4 वेरियंट्स स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में लॉन्च किया है।
 
कीमत हेक्टर हैरियर कंपास XUV500 क्रेटा
Base P MT 12.18 NA 15.65 NA 10
Base D MT 13.18 13.01 16.06 12.37 10
Base P AT 15.18 NA 19 16.15 NA
Base D AT NA NA 26.8 15.44 13.3
Top P MT 15.88 NA 15.99 NA 14.18
Top D MT 16.88 16.67 23.11 18.57 15.6
Top P AT 16.78 NA 21.68 NA 13.7
Top D AT NA NA 27.6 19.78 15.2
 
 

हेक्टर में 50 से ज्यादा एप्स

tata harrier vs jeep compass vs xuv500 rival MG hector is most cheapest suv in india
4 of 6
MG Hector Side Profile
हेक्टर की लंबाई 4655एमएम, चौड़ाई 1835एमएम और ऊंचाई 2750एमएम है। वहीं इसमें 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे और 5 रंग कैंडी व्हाइट, अरोरा सिल्वर, स्टैरी ब्लैक, बरगुंडी रेड और ग्लैज रेड में मिलेगी। हेक्टर में 50 से ज्यादा एप्स दी गई हैं, वहीं इसमें इस सेगमेंट में पहली बार सबसे बड़ी पैनोरैमिक सनरूफ, रिक्लाइनिंग रिअर सीट्स, 8 कलर एंबियंट मूड लाइटिंग, सबसे बड़ा बूट और पॉवर्ड टेलगेट और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा।
  • लम्बाई: 4655mm
  • चौड़ाई: 1835mm
  • उंचाई: 1760mm
  • व्हीलबेस: 2750mm
  • ग्राउंडक्लेरेंस: 192mm 
  • टायर साइज: 215/60 R17
विज्ञापन

बेस वेरियंट्स के फीचर्स

tata harrier vs jeep compass vs xuv500 rival MG hector is most cheapest suv in india
5 of 6
MG Hector Interior
हेक्टर के बेस वेरियंट्स के फीचर्स की बात करें, तो सभी वेरियंट्स में एबीएस, ईबीडी, 4 व्हील डिस्कब्रेक, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ORVM एलईडी इंडीकेटर्स, हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके एक्सटीरियर में रूफ रेल्स, एलईडी इंडीकेटर्स, स्टील व्हील्स रिअर स्पॉयलर, आगे और पीछे स्किड प्लेट्स मिलेंगी।

वहीं इंटीरियर में फैब्रिक अपहोलस्ट्री, सभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, स्टोरेज स्पेस  साथ ड्राइवर आमर्रेस्ट, कपहोल्डर के साथ सेंटर आर्मरेस्ट और 60:40 स्पिल्ट फोल्डिंग सीटें और पीछे रिअर सीट रिक्लाइन मिलेगा।

कंफर्ट की बात करें, तो हेक्टर में मैनुअल एसी के साथ रिअर एसी वेंट्स, आगे और पीछे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 12V चार्जिंग पोर्ट, पॉवर एडजस्टेबल आउटसाइड रिअर व्यू मिरर्स, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, कीलेस एंट्री, रिअर वाइपर और वाशर का फीचर मिलेगा। हेक्टर के बेस वेरियंट में 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलेगा।          
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed