संजय भी पूरी तरह मान्यता की योजनानुसार चलने का मन बना चुके हैं। दोनों की शादी को हाल में आठ साल पूरे हुए। सूत्रों का कहना है कि मान्यता की पूरी कोशिश यह रहेगी कि संजय सकारात्मक सोच वाले लोगों के साथ रहें और ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे नुकसान हो। संजय की आम छवि दिलदार इंसान की है, मगर मान्यता चाहती हैं कि वह अब पूरी तरह प्रोफेशनल होकर काम करें। वह सिर्फ ऐसी फिल्मों और विज्ञापनों में काम करें जिससे उनकी छवि दिन पर दिन बेहतर और मजबूत इंसान की बने।
सालों बाद भी सामने नहीं आएगा संजय दत्त की जिंदगी का 'वो' सच
Updated Thu, 31 Dec 2015 01:20 PM IST
विज्ञापन