सब्सक्राइब करें

देखिए साल 2018 में जमकर वायरल हुए ये 5 वीडियो, पेट पकड़कर हंसेंगे आप

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: प्रियंका भल्ला Updated Thu, 20 Dec 2018 07:02 PM IST
विज्ञापन
viral news 2018 best and funny videos
1 of 6
funny videos 2018
loader
साल 2018 सभी मामलों में मज़ेदार भरा ही रहा। इस साल भी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज की बाढ़ सी आई थी। ये वीडियोज ऐसे वायरल हुए, जिन्होंने लोगों को खूब हंसाया। इन वीडियोज को लोगों ने जमकर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ शेयर किया। जहां एक तरफ प्री वेंडिग फोटोशूट के दौरान लड़की पानी में गिरी तो कहीं डांस करते वक्त लड़कियां अपनी मां से पिट गई। आज हम आपको 5 ऐसी मज़ेदार वीडियोज दिखाने जा रहे हैं जो साल 2018 में सोशल मीडिया पर खूब छाए।
 
Trending Videos
viral news 2018 best and funny videos
2 of 6
funny videos 2018
1. अपना प्री-वेडिंग फोटो शूट दूसरों से हटकर दिखाने के लिए इस कपल ने बड़ी मेहनत की। दोनों का प्री वेडिंग फोटोशूट अच्छा चल ही रहा था कि तभी आखिरी मौके पर पानी का तेज बहाव आ जाता है और बिचारी दुल्हन पानी में गिर जाती है, इस वीडियो को देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे।

 
विज्ञापन
viral news 2018 best and funny videos
3 of 6
funny videos 2018
2. इस वीडियो को पहली बार में देखकर हर कोई सोच रहा था कि बेचारी पत्नी अपने पति के पैर दबा रही हैं, लेकिन मैडम तो पैर दबाते-दबाते जेब पर हाथ मारती है। पहली बार में तो महिला फेल हो जाती हैं लेकिन दूसरी बारी में सफल हो जाती है। 15 सेकंड के इस वीडियो को देखकर लोग खूब हंसे थे।

viral news 2018 best and funny videos
4 of 6
funny videos 2018
3. अब इन दोनों लड़कियों को ही देख लीजिए। ये दोनों रूम के अंदर कैमरा ऑन कर के फुल म्यूजिक के बीच डांस कर रही थीं लेकिन ट्विस्ट तो तब आया जब अचानक से इनकी मां कमरे में आ गई। डांस के बीच ही इनकी मां ने एंट्री कर ली लेकिन बेचारी लड़कियां अपनी मां को नहीं देख पाईं। मां जैसे ही लड़कियों को इस तरह से डांस करते देखती हैं तो बस बिना सोचे समझे चप्पल उतारकर मारने लगती हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हुआ था।

विज्ञापन
viral news 2018 best and funny videos
5 of 6
funny videos 2018
4. अब जरा इस वीडियो को ही देख लीजिए, किस तरह से ये दुल्हे महाराज अपनी दुल्हनिया को मिठाई खिलाते हैं और सिर्फ इतना ही नहीं ये भाईसाहब तो जयमाला भी बड़े अजीब ढंग से पहनाते हैं। अब इस दुल्हे को आलसी उदास दुल्हा कहा जा सकता है। वहीं शादी का ये वायरल वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर होता है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed