सब्सक्राइब करें

कारोबारी का जानलेवा प्यार: इतनी बेरहमी से मारी गई लिप्सी... डाॅक्टर भी कांपे, सामने आया रात का पूरा सच

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 18 Feb 2025 03:23 PM IST
सार

लुधियाना में एक रेस्तरां में खाना खाकर घर लौट रहे कारोबारी अनोख मित्तल की पत्नी की बीच सड़क पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय अनोख मित्तल अपनी पत्नी के साथ थे। 
 

विज्ञापन
Murder of woman in Ludhiana
लुधियाना में हत्या - फोटो : संवाद
लुधियाना के डेहलों रोड पर कारोबारी अनोख मित्तल की पत्नी मानवी मित्तल उर्फ लिप्सी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के पति ने करवाई थी। अनोख मित्तल के अपनी दुकान पर काम करने वाली लड़की के साथ नाजायज संबंध थे जिसका लिप्सी को पता चल चुका था। दोनों के संबंधों में रोड़ा बनी लिप्सी को रास्ते से हटाने के लिए अनोख ने पूरी प्लानिंग रची और ढाई लाख रुपये सुपारी देकर अपनी पत्नी को मरवा दिया। 
loader
Trending Videos
Murder of woman in Ludhiana
पुलिस हिरासत में आरोपी। - फोटो : संवाद
दुकान में काम करने वाली से था अफेयर
अनोख मित्तल का बैटरी का कारोबार है और प्रतीक्षा करीब दो साल पहले उसके पास काम करने के लिए आई थी। दुकान पर काम करने के दौरान ही दोनों में संबंध बन गए। इसके बारे में अनोख की पत्नी लिप्सी को पता चल गया था, दोनों में कई बार झगड़ा होता था। रोजाना झगड़े से परेशान अनोख ने लिप्सी को ही रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना ली। उसने प्रतीक्षा को भी इस पूरी प्लानिंग के बारे में बता दिया था। गोपी के साथ वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की गई और गोपी के साथ ढाई लाख रुपये में सौदा तय हो गया। पचास हजार रुपये पहले जबकि बाकी के दो लाख रुपये लिप्सी की हत्या के बाद देने थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Murder of woman in Ludhiana
लुधियाना हत्याकांड - फोटो : संवाद
प्लान के तहत ही लेकर गया था खाना खिलाने
आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए ऐसी जगह ढूंढी जहां ट्रैफिक कम हो और वारदात को अंजाम देकर निकला जा सके। प्लानिंग के तहत अनोख और लिप्सी को खाना खाने के लिए जाना था और लाैटते समय रास्ते में रोककर वारदात को अंजाम देना था। 
Murder of woman in Ludhiana
लुधियाना हत्याकांड - फोटो : संवाद
बाथरूम जाने की बात कहकर गाड़ी से निकला था अनोख
पुलिस के मुताबिक आरोपी अनोख ने डेहलों से रुड़का चौक को जाने वाली सड़क पर गाड़ी रोक ली और लिप्सी से बाथरूम जाने के लिए कहकर बाहर निकल गया। अनोख ने आरोपियों को फोन किया और कुछ ही समय बाद आरोपी आ गए। आरोपियों ने पहले अनोख पर जानबूझ कर वार दिया ताकि लिप्सी बाहर आ सके। लिप्सी जैसे ही गाड़ी से बाहर आई तो आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए और वारदात को अंजाम दे आरोपी फरार हो गए। इसके बाद अनोख ने प्लानिंग के तहत शोर मचाया और पुलिस को सूचना देकर अस्पताल पहुंचे। आरोपियों ने लिप्सी पर इतने वार किए कि वह अस्पताल पहुंचने के बाद भी बच न सके। आरोपी ड्रामा करता रहा ताकि पुलिस को उस पर शक न हो।
विज्ञापन
Murder of woman in Ludhiana
लुधियाना हत्याकांड - फोटो : संवाद
जांच में कबूली पूरी साजिश
आरोपी ने वारदात को इस तरह अंजाम दिलवाया कि उक्त वारदात लूट की लगे। जांच में आरोपी अनोख ने सब कुछ कबूल कर लिया। पुलिस ने लिप्सी के पति अनोख मित्तल, उसकी प्रेमिका प्रतीक्षा, अमृतपाल सिंह उर्फ बल्ली, गुरदीप सिंह उर्फ मान, सोनू सिंह उर्फ सोनू, सागरदीप सिंह उर्फ तेजी को गिरफ्तार किया है, जबकि इस पूरी प्लानिंग का मास्टरमाइंड गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी अभी फरार है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed