सब्सक्राइब करें

Rajasthan: बेणेश्वर धाम बना टापू, पुल के ऊपर पानी बहने से 30 लोग फंसे, 23 जिलों में हो सकती है बारिश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Fri, 12 Aug 2022 03:20 PM IST
सार


बेणेश्वर धाम से डूंगरपुर और बांसवाडा के तीन मार्ग जोड़ते है। तेज बारिश की वजह तीनों मार्गो पर तेजगति से पानी बह रहा है। जिसके चलते बेणेश्वर धाम पर श्रद्धालुओं की आवाजाही पूरी तरह से बंद है।

विज्ञापन
Beneshwar dham turned into an island due to heavy rain for the last four days
टापू में तब्दील हुआ बेणेश्वर धाम - फोटो : amar ujala
जन-जन की आस्था का केंद्र कहे जाने वाला बेणेश्वर धाम पिछले चार दिनों से लगातार हो रही ही बारिश की वजह से टापू में तब्दील हो गया है। धाम के सभी मार्गो पर पानी बढ़ जाने की वजह से लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया है। बताया गया है कि धाम पर करीब 30 लोग फंसे हुए है और पुरी तरह सुरक्षित है।

 
Trending Videos
Beneshwar dham turned into an island due to heavy rain for the last four days
बेणेश्वरधाम पर पुजारी और व्यापारीयो समेत करीब 30 से ज्यादा लोग फंसे हुए है। - फोटो : amar ujala
वागड़ के बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में मानसून मेहरबान है। दोनों जिलों में लगातार धीमी और तेज बारिश हो रही है।जिसके चलते डूंगरपुर जिले का बेणेश्वरधाम जो कि बांसवाड़ा सीमा से लगा हुआ है। तेज बारिश इन दिनों टापू में तब्दील हो चुका है। बेणेश्वरधाम पर पुजारी और व्यापारीयो समेत करीब 30 से ज्यादा लोग फंसे हुए है। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Beneshwar dham turned into an island due to heavy rain for the last four days
रोड पर बह रहा है पानी - फोटो : amar ujala
रोड पर बह रहा है पानी
बेणेश्वर धाम को डूंगरपुर और बांसवाडा को तीन मार्ग जुड़े हुए है। तेज बारिश की वजह तीनों मार्गो पर तेजगति से पानी बह रहा है। जिसके चलते बेणेश्वर धाम पर श्रद्धालुओं की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। साबला से बेणेश्वर पुल पर 4 फीट पानी बह रहा है, जबकि बेणेश्वर से वालाई पुल पर 6 फीट पानी और बेणेश्वर से बांसवाड़ा पुल पर 4 फीट पानी बहने की वजह से आवागमन ठप कर दिया गया है। 
 
Beneshwar dham turned into an island due to heavy rain for the last four days
पुलिस ने लगाए बेरिकेड्स - फोटो : amar ujala
पुलिस ने लगाए बेरिकेड्स
उधर, अनहोनी की आंशका को देखते हुए साबला थाना पुलिस अलर्ट मोड पर है। सभी मार्गो पर बेरिकेड्स लगा दिए है। मार्ग बंद होने की वजह से श्रद्धालु धाम पर पहुंचे बिना अर्पण एवं तर्पण कर अस्थि विसर्जन कर रहे है। साथ ही सभी धार्मिक पंरपरा सड़क पर ही कर रहे है। उधर बेणेश्वर धाम टापू में तब्दील होने की वजह से उसे देखने के लिए आस-पास के लोगा भीड़ उमड़ रही है।
 
विज्ञापन
Beneshwar dham turned into an island due to heavy rain for the last four days
भारी बारिश की वजह से श्रद्धालु सड़कों पर पूजा करने को मजबूर - फोटो : amar ujala
15 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों में झालावाड़, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है। बांसवाड़ा के दानपुर में सबसे ज्यादा 201 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

यहां भारी बारिश होने की संभावना
12-13 अगस्त को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, टोंक, अलवार, सीकर और झुंझुनू में भारी बारिश की संभावना हैं। 14 अगस्त को भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। 15 अगस्त को बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, जयपुर और अजमेर के कुछ हिस्सों में यलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed