सब्सक्राइब करें

Jaljhulani Ekadashi: चांदी के रथ पर निकलेंगे सांवलिया महाराज, खूब उड़ेगा गुलाल, जुटेंगे 20 लाख भक्त; कब क्या?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़ Published by: उदित दीक्षित Updated Sat, 30 Aug 2025 04:44 PM IST
सार

Jaljhulani Ekadashi 2025: मेवाड़ के श्री सांवलियाजी मंदिर में 2 से 4 सितंबर तक जलझूलनी एकादशी का तीन दिवसीय मेला होगा। भगवान चांदी के रथ में नगर भ्रमण करेंगे। इस दौरान 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की संभावना। जानें, कब क्या कार्यक्रम होंगे?

विज्ञापन
Jaljhulani Ekadashi 2025: 20 Lakh Devotees to Join Sanwaliya Ji Rath Yatra in Chittorgarh News in Hindi
2 से 4 सितंबर तक जलझूलनी एकादशी मेला। - फोटो : अमर उजाला

Sanwalia Seth Temple: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में जलझूलनी एकादशी का तीन दिवसीय मेला दो सितंबर से शुरू होगा। इस दौरान सांवलियाजी चांदी के रथ में विराजमान होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे और भक्त जमकर गुलाल खेलेंगे। साथ ही तीन दिन तक यहां धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की धूम रहेगी। कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा, जिनमें कवयित्री अनामिका अंबर समेत कई नामी कवि काव्य पाठ करेंगे।  

loader
Trending Videos
Jaljhulani Ekadashi 2025: 20 Lakh Devotees to Join Sanwaliya Ji Rath Yatra in Chittorgarh News in Hindi
चांदी के रथ पर सवार होंगे भगवान। - फोटो : अमर उजाला

श्री सांवलिया मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम ने  बताया कि इस बार जलझूलनी एकादशी का मेला दो से चार सितंबर तक लगेगा। इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है। मेले के सभी आयोजन तय कर लिए हैं। इसमें तीन से चार करोड़ रुपए खर्च होंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान एकादशी के दिन रथयात्रा निकलेगी। भगवान के बाल विग्रह को चांदी के रथ में विराजमान कर जल में झुलाने के लिए लेकर जाएंगे। भगवान के रथ को भक्त अपने हाथों से खींचेंगे। यात्रा में जिसमें लाखों भक्त भाग लेंगे। रात में हॉस्पिटल मंच पर कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसी रात मीरा और गोवर्धन रंगमंच पर भी सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। मेले में कवि सम्मेलन के अलावा प्रसिद्ध गायिका ऋचा शर्मा, बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मय दल, बृजवासी ब्रदर्स, गोकुल शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां भी होंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Jaljhulani Ekadashi 2025: 20 Lakh Devotees to Join Sanwaliya Ji Rath Yatra in Chittorgarh News in Hindi
2 से 4 सितंबर तक जलझूलनी एकादशी मेला। - फोटो : अमर उजाला

20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए जिग-जैग और अतिरिक्त सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही पुलिस के साथ भी बैठक कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेले के तीन दिनों में 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए उसी हिसाब से तैयारियों की गई हैं। 

Jaljhulani Ekadashi 2025: 20 Lakh Devotees to Join Sanwaliya Ji Rath Yatra in Chittorgarh News in Hindi
पहले दिन निकाली जाएगी शोभायात्रा। - फोटो : अमर उजाला

कब क्या कार्यक्रम होंगे? 
तीन दिवसीय मेले के पहले दिन दोपहर में एक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके समापन पर भव्य आतिशबाजी होगी। रात 8 बजे मंडफिया बाईपास स्थित स्टेज पर वैदिक पाठशाला के बालकों द्वारा गणपति वंदना होगी। इसके बाद कवि सम्मेलन शुरू होगा। गोवर्धन रंगमंच पर रात्रि में 9 बजे से रामू मारवाड़ी मय दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। मीरा रंगमंच पर मनु महाराज, भगवत सुथार मय दल के द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा। रात्रि में 1 बजे मीरा रंगमंच पर प्रकाशदास महाराज द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति होगी। गोवर्धन रंगमंच पर भी रात को 1 बजे बाद स्वतंत्र बादशाह मय दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे।

विज्ञापन
Jaljhulani Ekadashi 2025: 20 Lakh Devotees to Join Sanwaliya Ji Rath Yatra in Chittorgarh News in Hindi
तीन सितंबर को निकलेगी यात्रा। - फोटो : अमर उजाला

मुख्य दिवस यह होंगे आयोजन
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि मेले का मुख्य दिन 3 सितंबर रहेगा। दोपहर 12 बजे रथयात्रा शुरू होगी। नगर भ्रमण के बाद रथयात्रा रात्रि में 8 बजे मंदिर परिसर में पहुंचेगी, जहां आतिशबाजी होगी। रथयात्रा में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। रथयात्रा में खिमज मा नासिक ढोल मय गर्ल्स, बठिंडा आर्मी बैंड पंजाब, कच्ची घोड़ी व कालबेलिया नृत्य भी होंगे।  

ये भी पढ़ें: एसआई भर्ती का फाइनल आरएलपी ने लड़ा- बोले बेनीवाल, किरोड़ी से बढ़ी तल्खी का राज खोला

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed